Plane Crash: रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त होकर गिरा विमान, हादसे में 3 लोगों की मौत, कई घरों में लगी आग
Plane Crash: रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त होकर गिरा विमान, हादसे में 3 लोगों की मौत, कई घरों में लगी आग
Plane Crash
अमेरिका। Plane Crash: अमेरिका के पोर्टलैंड में एक विमान क्रैश हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा उस समय हुआ जब विमान नीचे आते समय पोल और पावर लाइन से टकराया और जमीन पर गिरने से कई टुकड़ों में बिखर गया। हादसे में तीन घरों में आग लग गई, जिसे बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं। विमान में केवल दो लोग सवार थे, लेकिन हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। इस घटना के कारण घरों में आग लग गई, जिससे निवासियों में दहशत फैल गई है।
दमकल विभाग के प्रमुख स्कॉट लुइस ने बताया कि आग कम से कम चार मकानों में फैल गई, जिसके कारण छह परिवार विस्थापित हो गए। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर दो लोगों का इलाज किया गया। संघीय विमानन प्रशासन ने विमान की पहचान दोहरे इंजन वाले ‘सेसना 421सी’ के रूप में की है। उसने बताया कि यह विमान पोर्टलैंड से पूर्व की ओर लगभग 30 मिनट की दूरी पर स्थित ट्राउटडेल हवाई अड्डे के पास सुबह करीब साढ़े दस बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
Plane Crash: बता दें कि, मल्टनोमा काउंटी शेरिफ कार्यालय के अनुसार, विमान के नीचे गिरने से एक खंभा और बिजली के तार टूट गए, जिससे पास के एक खेत में आग लग गई। फेयरव्यू शहर के आवासीय क्षेत्र में मकानों से टकराने के बाद विमान के कई हिस्से हो गए। इस क्षेत्र में करीब 10,000 लोग रहते हैं। आग लगने के बारे में पहला फोन कॉल ट्राउटडेल हवाई अड्डे के ‘कंट्रोल टॉवर’ के कर्मचारियों ने किया था, जिन्होंने धुएं का घना गुबार उठते देखा था, लेकिन शुरुआती रिपोर्ट से पता चलता है कि विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले ‘‘आपात स्थिति को लेकर कोई कॉल नहीं आया था।’’
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



