west-bengal-cid-raids-arrested-jharkhand-mlas-residence-recovers-rs-5-lakh

पश्चिम बंगाल CID ने झारखंड के गिरफ्तार विधायक के आवास पर छापा मारा, पांच लाख रुपए बरामद

पश्चिम बंगाल सीआईडी ने झारखंड के गिरफ्तार विधायक के आवास पर छापा मारा, पांच लाख रुपये बरामद

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:51 PM IST, Published Date : August 11, 2022/1:51 am IST

कोलकाता। पश्चिम बंगाल अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ​​ने नकद जब्ती मामले की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए झारखंड के तीन विधायकों में से एक के आवास पर बुधवार को छापा मारा और वहां से पांच लाख रुपये और एक एसयूवी बरामद की। एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

सीआईडी के एक दल ने झारखंड के जामताड़ा में इरफान अंसारी के आवास पर छापा मारा और नेता के परिवार के सदस्यों से बात की। अधिकारी ने कहा, ‘‘इस एसयूवी का इस्तेमाल कोलकाता से 75 लाख रुपये नकद लाने के लिए किया गया था। हमें शहर के लालबाजार इलाके से सीसीटीवी फुटेज मिली है। यह एक बड़ी साजिश का हिस्सा है। हमने अंसारी के आवास पर छापेमारी के दौरान पांच लाख रुपये (नकदी) भी जब्त किए।’’

झारखंड से कांग्रेस विधायकों- इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन बिक्सल कोंगारी- को जुलाई महीने में हावड़ा जिले के पांचला में राष्ट्रीय राजमार्ग 16 पर उनकी गाड़ी से 49 लाख रुपये नकद बरामद होने के बाद गिरफ्तार किया गया था।