पश्चिम बंगाल सरकार ने ब्लैक फंगस को अधिसूचित रोग घोषित किया

पश्चिम बंगाल सरकार ने ब्लैक फंगस को अधिसूचित रोग घोषित किया

  •  
  • Publish Date - May 25, 2021 / 07:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

कोलकाता, 25 मई (भाषा) पश्चिम बंगाल सरकार ने हालात की गंभीरता और केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की सलाह के मद्देनजर म्यूकोरमाइकोसिस या ब्लैक फंगस को ‘अधिसूचित रोग’ घोषित कर दिया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आदेश का हवाला देते हुए कहा कि डॉक्टरों के लिये म्यूकोरमाइकोसिस का पुष्ट या संदिग्ध मामला सामने आने पर अधिकारियों को इसकी जानकारी देना अनिवार्य कर दिया गया है।

आदेश में कहा गया है कि इसके तहत रोगी की निजी जानकारी समेत सभी संबंधित जानकारियों को साझा किया जाना जरूरी है।

राज्य में ब्लैक फंगस के चलते अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है। सोमवार तक 10 लोगों का इस बीमारी का इलाज चल रहा था।

भाषा जोहेब प्रशांत

प्रशांत