Mamata Banerjee on Teachers Job: नहीं जाएगी शिक्षकों की नौकरी, खुद यहां के सीएम ने कर दिया ऐलान, रामनवमी के बाद मिली बड़ी खुशखबरी
Mamata Banerjee on Teachers Job: नहीं जाएगी शिक्षकों की नौकरी, खुद यहां के सीएम ने कर दिया ऐलान, रामनवमी के बाद मिली बड़ी खुशखबरी
Rationalisation of Teachers In CG / Image Source: file image
- SSC भर्ती घोटाले में 25,000 से अधिक नियुक्तियां रद्द
- सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को माना सही
- पात्र उम्मीदवारों का सम्मान और नौकरी वापस दिलाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा
कोलकाता: Mamata Banerjee on Teachers Job पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा संचालित और सहायता प्राप्त स्कूलों में शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के रूप में अपनी नौकरी गंवाने वाले सैकड़ों लोग सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात के लिए यहां नेताजी इंडोर स्टेडियम में कतार में लगे थे।
Mamata Banerjee on Teachers Job स्टेडियम के बाहर अव्यवस्था की स्थिति देखने को मिली क्योंकि जिन लोगों को प्रवेश पास जारी नहीं किए गए थे वे भी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंच गए। बड़ी संख्या में मौजूद पुलिस अधिकारियों को इनडोर स्टेडियम में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे लोगों को शांत करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
उच्चतम न्यायालय ने पिछले हफ्ते कलकत्ता उच्च न्यायालय के उस आदेश को बरकरार रखा था जिसमें पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा संचालित और सहायता प्राप्त स्कूलों में 25,000 से अधिक शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मियों की नियुक्ति को रद्द कर दिया गया था और पूरी भर्ती प्रक्रिया पर सवाल खड़ा किया गया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीएम बनर्जी ने कहा, ‘स्कूली नौकरियों को लेकर उच्चतम न्यायालय के फैसले से बंधी हुई हूं, लेकिन हालात से पूरी तरह सावधानी और निष्पक्षता से निपटा जाए, इसके लिए तत्परता से कदम उठा रही हूं’ वह नौकरी गंवाने वाले एसएससी उम्मीदवारों से नेताजी इंडोर स्टेडियम में मुलाकात करने जा रही हैं। सीएम ने कहा, ‘मैं पश्चिम बंगाल में स्कूलों की नौकरी गंवाने वालों के साथ खड़ी हूं, उनका सम्मान वापस दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास करूंगी।’ उन्होंने कहा, ‘मैं पात्र उम्मीदवारों को स्कूल की नौकरी नहीं गंवाने दूंगी।’

Facebook



