पैरोल पर जेल से बाहर आने के बाद फरार हुआ पत्नी का हत्यारा गुवाहाटी से गिरफ्तार

पैरोल पर जेल से बाहर आने के बाद फरार हुआ पत्नी का हत्यारा गुवाहाटी से गिरफ्तार

पैरोल पर जेल से बाहर आने के बाद फरार हुआ पत्नी का हत्यारा गुवाहाटी से गिरफ्तार
Modified Date: June 16, 2024 / 07:45 pm IST
Published Date: June 16, 2024 7:45 pm IST

नयी दिल्ली,16 (भाषा) विवाहेत्तर संबंध को लेकर अपनी पत्नी समेत तीन लोगों की हत्या के मामले में फरार 42 वर्षीय आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मामले में नितिन वर्मा को 2008 में गिरफ्तार किया गया था और पैरोल पर जेल से बाहर आने के बाद वह फरार हो गया था।

पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) अमित गोयल ने बताया, ‘‘19 अप्रैल, 2008 को द्वारका पुलिस थाने को यह सूचना मिली थी कि दिल्ली के पालम गांव में गली नंबर-9 में दो-तीन लोगों की हत्या हुई है।’’

 ⁠

मौके पर पहुंची पुलिस ने एक पुरुष और दो महिलाओं के शव बरामद किए, बाद में पता चला कि उनकी धारदार हथियार से हत्या की गई थी।

गोयल ने बताया कि जांच में पता चला कि वर्मा ने विवाहेत्तर संबंध के चलते अपनी गर्भवती पत्नी और उसके माता-पिता की हत्या कर दी।

अधिकारी ने बताया कि वर्मा को मामले में दोषी करार देने के बाद एक अदालत ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।

उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस की एक टीम ने उसे गुवाहाटी से गिरफ्तार किया।

भाषा यासिर सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में