कर्नाटक से भटककर केरल के शहर में जंगली हाथी के घुसने से दहशत
कर्नाटक से भटककर केरल के शहर में जंगली हाथी के घुसने से दहशत
वायनाड, दो फरवरी (भाषा) कर्नाटक से एक जंगली हाथी शुक्रवार को भटककर केरल के वायनाड जिले में मनन्थावाड़ी शहर में आ गया जिससे दहशत फैल गई।
राज्य के वन मंत्री ए. के. ससींद्रण ने बताया कि वन विभाग का त्वरित प्रतिक्रिया बल (आरआरटी) हाथी पर नजर रख रहा है और अधिकारी इस स्थिति को हल करने के प्रयास में लगे हैं।
मंत्री ने बताया कि रेडियो कॉलर पहना हुआ हाथी कर्नाटक से आया है इसलिए, वायनाड के जिलाधिकारी को इस समस्या को हल करने के लिए कर्नाटक के अधिकारियों की मदद लेने के लिए कहा गया है।
उन्होंने बताया कि जो बच्चे स्कूलों में हैं उन्हें वहीं रहने के लिए कहा गया है और जो स्कूल नहीं गए हैं उन्हें घर पर रहने के लिए कहा गया है।
जिला प्रशासन की ओर से इलाके में निषेधाज्ञा भी लागू कर दी गई है।
भाषा अभिषेक मनीषा
मनीषा

Facebook



