तमिलनाडु में 835 नये मामले आने के साथ ही चेन्नई में संक्रमितों की संख्या बढ़ी; 12 लोगों की मौत |

तमिलनाडु में 835 नये मामले आने के साथ ही चेन्नई में संक्रमितों की संख्या बढ़ी; 12 लोगों की मौत

तमिलनाडु में 835 नये मामले आने के साथ ही चेन्नई में संक्रमितों की संख्या बढ़ी; 12 लोगों की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:32 PM IST, Published Date : November 9, 2021/9:46 pm IST

चेन्नई, नौ नवंबर (भाषा) तमिलनाडु में कोविड के नये मामलों में कमी आने के बावजूद प्रांतीय राजधानी चेन्नई में पिछले पांच दिनों से संक्रमण के नये मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

चेन्नई में मंगलवार को 131 नये मामले आए, जबकि राज्य में कोविड-19 के 835 नये मामले आए हैं। शहर में पांच नवंबर को 106 नये मामले आए थे।

स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को कहा कि राज्य में अभी तक कुल 27,10,756 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

विभाग के अनुसार, संक्रमण से और 12 लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 36,238 हो गई है।

तमिलनाडु में अभी तक कुल 26,64,247 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं जबकि कोविड-19 के 10,271 मरीजों का फिलहाल उपचार चल रहा है।

भाषा अर्पणा नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers