दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में बारिश के कारण दीवार ढहने से महिला और उसके बेटे की मौत
दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में बारिश के कारण दीवार ढहने से महिला और उसके बेटे की मौत
नयी दिल्ली, 29 जुलाई (भाषा) दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में उपराज्यपाल आवास के पास मंगलवार को बारिश के कारण एक इमारत की दीवार ढहने से 40 वर्षीय महिला और उसके बेटे की मौत हो गई तथा दो अन्य लोग घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिरने की सूचना सुबह नौ बजकर 53 मिनट पर मिली।
दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान मीरा और उनके 17 वर्षीय बेटे गणपत के रूप में हुई है।
अधिकारी ने बताया कि मीरा का दूसरा बेटा दशरथ (19) और नन्हे (35) नाम का एक व्यक्ति इस दुर्घटना में घायल हो गया।
भाषा खारी सिम्मी
सिम्मी

Facebook



