दिल्ली में पड़ोसियों से एक करोड़ रुपये ठगने के आरोप महिला गिरफ्तार

दिल्ली में पड़ोसियों से एक करोड़ रुपये ठगने के आरोप महिला गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - October 5, 2022 / 03:24 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

नयी दिल्ली, पांच अक्टूबर (भाषा) दिल्ली में कम समय में बड़ी रकम लौटाने का झांसा देकर पड़ोसियों से एक करोड़ रुपये ठगने के आरोप में 53 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

आरोपी की पहचान हरियाणा के गुरुग्राम की निवासी सरला गर्ग के रूप में हुई है।

विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध) रवींद्र सिंह यादव ने कहा कि गर्ग ने कथित रूप से पश्चिमी दिल्ली के द्वारका में अपने घर में ‘किटी पार्टी’ आयोजित की और अपनी सोसयटी के 28 लोगों से 1.01 करोड़ रुपये ठग लिए।

यादव ने कहा कि पीड़ितों की शिकायत पर गर्ग के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद 28 सितंबर को उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने कथित रूप से 15 दिन के अंदर बड़ी रकम लौटाने का वादा किया, लेकिन न तो उसने मूल रकम लौटाई और न ही कोई लाभांश दिया। कुछ महीने के बाद आरोपी और उसका परिवार सोसाइटी छोड़कर चला गया।

पुलिस ने कहा कि अली उर्फ मोहम्मद शोएब पीड़ितों से धन एकत्र किया करता था।

पुलिस के अनुसार गर्ग ने बहुत कम समय में पीड़ितों से दोस्ती करके किटी पार्टियों का आयोजन शुरू कर दिया और इसके बाद उसने 1,01,77,333 रुपये एकत्र किए और फरार हो गई।

भाषा जोहेब रंजन

रंजन