कनिष्ठ अभियंता को बलात्कार मामले में फंसाने की धमकी देने के आरोप में महिला गिरफ्तार

कनिष्ठ अभियंता को बलात्कार मामले में फंसाने की धमकी देने के आरोप में महिला गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - May 22, 2024 / 06:51 PM IST,
    Updated On - May 22, 2024 / 06:51 PM IST

जींद (हरियाणा), 22 मई (भाषा) जिले में नहर (सिंचाई) विभाग के एक कनिष्ठ अभियंता को बलात्कार के मामले में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, सिविल लाइन थाने में कनिष्ठ अभियंता (जेई) ने शिकायत देकर कहा था कि कुछ लोग उसे बलात्कार के मामले फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहे हैं तथा उससे 12 लाख रुपये की मांग की गई है।

प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने जेई की शिकायत पर अज्ञात महिला, उसके पति तथा तीन लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया। अधिकारी के मुताबिक, नामजद तीनों आरोपियों को तो गिरफ्तार लिया गया था,लेकिन महिला की तलाश थी।

उन्होंने बताया कि पुलिस जांच में महिला की पहचान चंद्रलोक कॉलोनी निवासी के रूप में हुई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी महिला को अदालत मे पेश किया गया जहां से अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

भाषा सं. नोमान माधव

माधव