महिला को कुचल कर पेड़ से टकराई कार में लगी आग, महिला की मौत

महिला को कुचल कर पेड़ से टकराई कार में लगी आग, महिला की मौत

महिला को कुचल कर पेड़ से टकराई कार में लगी आग, महिला की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 pm IST
Published Date: November 6, 2020 11:15 am IST

बदायूं, 6 नवंबर ( भाषा) बदायूं जिले के अलापुर क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एक कार महिला को कुचलने के बाद पेड़ से टकरा गई। पेड़ से टकराने से कार में आग लग गई।

पुलिस के अनुसार इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार सवार दो युवक घायल हो गये हैं। घायलों को जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि बदायूं के थाना अलापुर क्षेत्र के खरखोली खुर्द गांव के निकट यह हादसा हुआ।

 ⁠

शर्मा के मुताबिक, ‘‘इस हादसे में खरखोली खुर्द निवासी संजय की पत्‍नी 26 वर्षीय ज्योति की कार की टक्कर से मौत हो गई है। मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है। दुर्घटना के बाद कार अनियंत्रित हो गई और पेड़ से जा टकराई जिससे उसमें आग लग गई। आग को बुझा दिया गया है।’’

चर्चा है कि सड़क हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कार में आग लगा दी थी।

भाषा सं आनन्‍द धीरज

धीरज


लेखक के बारे में