पलामू में विचाराधीन महिला कैदी की मौत
पलामू में विचाराधीन महिला कैदी की मौत
मेदिनीनगर, पांच दिसम्बर (भाषा) झारखंड में पलामू के मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में एक विचाराधीन महिला कैदी की इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई।
जेल सूत्रों के अनुसार महिला कैदी अपनी बहू और पोता-पोती को कुएं में गिराकर मारने के आरोप में 17 अक्टूबर से केन्द्रीय कारागार में बंद थी।
उन्होंने बताया कि शीला देवी (55) की कल अचानक तबियत बिगड़ गई और उसे मेदिनीराय अस्पताल ले जाया गया लेकिन अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
इस बीच इस महिला बंदी की मौत की जांच प्रशासन ने शुरू कर दी है।
भाषा सं इन्दु देवेंद्र
देवेंद्र

Facebook



