केरल में महिला सीपीओ रैंक धारकों ने विशु पर प्रदर्शन किया
केरल में महिला सीपीओ रैंक धारकों ने विशु पर प्रदर्शन किया
तिरुवनंतपुरम, 14 अप्रैल (भाषा) केरल में महिला सिविल पुलिस अधिकारी (सीपीओ) रैंक धारकों के आंदोलन के 13वें दिन उम्मीदवारों ने विशु दिवस (सोमवार) पर सचिवालय के सामने अपने खून से लिखी तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया।
विरोध के प्रतीक के रूप में काले कपड़े पहनीं प्रदर्शनकारियों ने 19 अप्रैल को रैंक सूची की आसन्न समाप्ति की ओर ध्यान दिलाया।
केवल पांच दिन शेष रहने पर रैंक धारकों ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों के साथ बातचीत शुरू करने की बार-बार कोशिश की लेकिन असफल रहीं।
प्रतीकात्मक विरोध के तहत उन्होंने कार्रवाई के लिए अपनी तत्काल अपील को रेखांकित करते हुए ‘‘डब्ल्यूसीपीओ 585/2022 बचाओ’’ संदेश लिखने के लिए अपना खून एकत्र किया।
महिला सीपीओ रैंक सूची धारकों ने आरोप लगाया है कि सरकार जानबूझकर रैंक सूची की अनदेखी कर रही है क्योंकि 2022 में अस्तित्व में आने वाली सूची से केवल कुछ लोगों को ही नियुक्ति मिली है।
पिछले हफ्ते प्रदर्शनकारियों ने सचिवालय में मुख्यमंत्री के कार्यालय में जाकर उनसे मिलने का प्रयास किया, लेकिन मुलाकात का समय हासिल करने में विफल रहने के कारण उन्हें वापस लौटना पड़ा।
शनिवार को, प्रदर्शनकारी महिला सीपीओ रैंक धारकों ने सचिवालय के सामने प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया था।
कई प्रदर्शनकारियों ने बताया कि रैंक सूची में जगह पाने के लिए उन्होंने कई महत्वपूर्ण व्यक्तिगत चुनौतियों का सामना किया, जिसमें गर्भावस्था के दौरान पढ़ाई करना और नौकरी छोड़ना शामिल है।
भाषा सुरभि नोमान
नोमान

Facebook



