अस्पतालों की बकाया राशि का भुगतान नहीं होने तक सराहना पत्र स्वीकार नहीं करेंगे: आईएमए

अस्पतालों की बकाया राशि का भुगतान नहीं होने तक सराहना पत्र स्वीकार नहीं करेंगे: आईएमए

  •  
  • Publish Date - August 13, 2022 / 08:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

चंडीगढ़, 13 अगस्त (भाषा) इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की पंजाब इकाई ने कहा है कि वह स्वतंत्रता दिवस पर राज्य सरकार की ओर से सराहना पत्र स्वीकार नहीं करेगा। आईएमए का आरोप है कि पंजाब सरकार ने आयुष्मान भारत योजना के तहत बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया है।

चिकित्सक संघ ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, आयुष्मान भारत के क्रियान्वयन में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना के तहत हर जिले में एक सरकारी और एक निजी अस्पताल को सम्मानित करना एक “पाखंड” है।

यहां जारी एक बयान में आईएमए (पंजाब) के अध्यक्ष डॉ परमजीत मान ने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत दिए जाने वाले पैसे का भुगतान करने की बजाय पंजाब सरकार इस तरह की “नौटंकी” कर रही है। उन्होंने कहा, “आईएमए न केवल राज्य सरकार के दोहरे चरित्र की निंदा करता है बल्कि सराहना पत्र भी लेने से इंकार करता है जब तक कि अस्पतालों को उनकी बकाया राशि का भुगतान नहीं किया जाता।”

भाषा यश माधव

माधव