ओमीक्रोन प्रकोप, बारिश के बावजूद सेंट्रल विस्टा परियोजना का काम समयबद्ध तरीके से प्रगति पर: पुरी

ओमीक्रोन प्रकोप, बारिश के बावजूद सेंट्रल विस्टा परियोजना का काम समयबद्ध तरीके से प्रगति पर: पुरी

  •  
  • Publish Date - January 17, 2022 / 09:37 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड के आयोजन से पहले केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को सेंट्रल विस्टा परियोजनास्थल का दौरा किया और कहा कि ओमीक्रोन के प्रकोप और हालिया ”अप्रत्याशित” बारिश के बावजूद परियोजना का कार्य समयबद्ध तरीके से प्रगति पर है।

केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री पुरी ने नवविकसित राजपथ की तस्वीरें भी ट्विटर पर साझा कीं, जो राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक सेंट्रल विस्टा परियोजना क्षेत्र के अंतर्गत आता है।

पुरी ने ट्वीट कर कहा, ”परियोजना की प्रगति की समीक्षा के लिए सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का दौरा किया। पिछले दिनों हुई अप्रत्याशित बारिश और ओमीक्रोन के मौजूदा प्रकोप के बावजूद परियोजना का कार्य समयबद्ध तरीके से प्रगति पर है।”

पिछले महीने, परियोजना के सलाहकार ने कहा था कि इस साल गणतंत्र दिवस परेड की मेजबानी के लिए सेंट्रल विस्टा एवेन्यू खंड का आवश्यक कार्य समय पर पूरा हो जाएगा, हालांकि कुछ काम बाद में पूरा किया जाएगा।

भाषा शफीक दिलीप

दिलीप