India News Today Live Update 11 May 2024
धार। PM Modi MP Visit: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पीएम मोदी मध्य प्रदेश में एक के बाद एक दौरे कर रहे हैं। इसी कड़ी में पीएम मोदी आगामी 7 मई को मध्य प्रदेश के धाम में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। वहीं कल देशभर में लोकसभा के तीसरे चरण के मतदान होने को है। बता दें कि मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण का मतदान 13 मई को होगा। इस दिन मध्य प्रदेश के खंडवा और खरगोन के साथ धार, देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम और इंदौर लोकसभा सीट के लिए भी वोट डाले जाएंगे।
PM Modi MP Visit: बता दें कि कल यानी 7 मई को पीएम मोदी धार में सभा को संबोधित करेंगे। जहां वे सुबह 10:30 बजे सभा स्थल PG कालेज मैदान पहुंचेंगे। यहां वे भाजपा प्रत्याशी सावित्री ठाकुर के समर्थन में मतदान करने की अपील करेंगे। पीएम मोदी की सभा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। इससे पहले शनिवार से SPG ने सारी व्यवस्थाएं संभाल रखी है।