पाक प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ दुनिया को एकजुट होने की जरूरत : राघव चड्ढा |

पाक प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ दुनिया को एकजुट होने की जरूरत : राघव चड्ढा

पाक प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ दुनिया को एकजुट होने की जरूरत : राघव चड्ढा

Edited By :  
Modified Date: May 21, 2025 / 07:29 PM IST
,
Published Date: May 21, 2025 7:29 pm IST

नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने दक्षिण कोरिया में ‘लीडरशिप कॉन्फ्रेंस’ (एएलसी) में कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने एक स्पष्ट संदेश दिया है कि भारत आतंकवाद के ठिकानों को तबाह करने के लिए अंदर घुसकर हमला करेगा और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ दुनिया को एक साथ आना चाहिए।

चड्ढा ने कहा कि भारत ने अपने लोगों खोया उसके लिए काफी दुख है, लेकिन देश ने आतंकी खतरों का जवाब देने में अभूतपूर्व संकल्प भी दिखाया है और ‘‘कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति भारत का नया सिद्धांत है।’’

उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं थी, यह एक संदेश था।

पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ दुनिया से एकजुट होने का आह्वान करते हुए चड्ढा ने इस बात पर बल दिया कि ‘‘भारत संघर्ष नहीं चाहता है, लेकिन अपने लोगों की रक्षा करने से कभी पीछे नहीं हटेगा।’’

उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को इस बात का सबूत बताया कि भारत आतंकवाद के सुरक्षित ठिकानों पर हमला कर उन्हें तबाह कर सकता है। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में वैश्विक एकजुटता की जरूरत पर जोर दिया।

चड्ढा ने वैश्विक नेताओं और प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ऑपरेशन सिंदूर ने एक स्पष्ट संदेश दिया है: भारत अंदर घुसकर हमला करेगा और आतंकवादियों के सुरक्षित ठिकानों को तबाह कर देगा। हमें यह सुनिश्चित करने के लिए एक साथ आना चाहिए कि इस तरह के ठिकानों को दुनिया में कहीं भी पनपने न दिया जाए।’’

उन्होंने महात्मा गांधी के अहिंसा के दर्शन के साथ-साथ स्वतंत्रता सेनानियों भगत सिंह और सुभाष चंद्र बोस के साहस का हवाला देते हुए शांति और प्रतिरोध की भारत की दोहरी विरासत का आह्वान किया।

भाषा

खारी नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)