येचुरी ने केरल के मतदाताओं का आभार जताया

येचुरी ने केरल के मतदाताओं का आभार जताया

येचुरी ने केरल के मतदाताओं का आभार जताया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 pm IST
Published Date: May 2, 2021 10:09 am IST

नयी दिल्ली, दो मई (भाषा) केरल में वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के जीत की ओर अग्रसर होने के बाद माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने रविवार को राज्य की जनता का आभार जताया और कहा कि उनकी पार्टी लोगों के समक्ष उत्पन्न चुनौतियों से निपटना जारी रखेगी।

विधानसभा चुनाव के अब तक के रुझानों में माकपा की अगुवाई वाला एलडीएफ फिर से सरकार बनाने की स्थिति की तरफ बढ़ रहा है।

येचुरी ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘माकपा नीत एलडीएफ अपनी भूमिका निभाएगा और हम आशा करते हैं कि केरल के लोग हमेशा की तरह आगे भी मजबूती के साथ खड़े रहेंगे।’’

 ⁠

माकपा नेता ने कोरोना महामारी में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि पूरे देशों के लोगों को मिलकर इस महामारी के खिलाफ लड़ना होगा।

भाषा हक हक नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में