#DhanwantariAward2023 : मरीजों के स्वास्थ्य के प्रति समर्पित सद्भावना हॉस्पिटल को उच्च सेवाभाव के लिए मिला IBC24 धनवंतरी सम्मान, पूर्व क्रिकेटर कपिल देव ने किया सम्मानित
Dhanwantari Samman 2023: इस दर्दरहित टेक्नीक से इलाज के लिए ओडिशा, बिहार, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, गुजरात तक से मरीज यहां आते हैं...मरीजों के स्वास्थ्य के प्रति समर्पित सदभावना हॉस्पिटल को उनके उच्च सेवाभाव के लिए, आईबीसी24 धनवंतरी सम्मान से नवाजा गया।
Dhanwantari Award 2023
#DhanwantariAward2023 : रायपुर। मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के नंबर वन न्यूज चैनल आईबीसी24 अपनी सामाजिक प्रतिबद्धता को निभाते हुए हर साल की तरह इस बार भी उत्कृष्ट सेवा करने वाले अस्पतालों और चिकित्सकों को धनवंतरी सम्मान दे रहा है । आज आयोजित धनवंतरी सम्मान समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव शामिल ने प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों और डॉक्टरों को अपने हाथों से अवॉर्ड प्रदान किया।
नया रायपुर स्थित सद्भावना हॉस्पिटल को मिला सम्मान
अस्पतालों की भीड़ में बेहद कम वक्त में नया रायपुर स्थित सद्भावना हॉस्पिटल ने चिकित्सा क्षेत्र में खुद को एक भरोसेमंद संस्थान के तौर पर स्थापित किया है…डॉ अंकुर गुप्ता और डॉ ज्योत्सना गांधी गुप्ता वर्षों से राजधानी के मेडिकल फील्ड में अनुभवी और विश्वसीन चिकित्सक के तौर पर जाने जाते हैं…2021 में डॉ गुप्ता दंपति ने एक बेहद स्किल्ड टीम के साथ इस अस्पताल की नींव रखी…सदभावना अस्पताल की सबसे बड़ी विशेषता है जोड़ प्रत्यारोपण, ऑर्थाेस्कोपी, स्त्रीरोग और बांझपन का सफल और सुलभ उपचार..बीते 2 साल में ही यहां 500 से ज्यादा जोड़ प्रत्यारोपण नई विकसित पीपीपी टेक्नॉलोजी से किया गया…
इस दर्दरहित टेक्नीक से इलाज के लिए ओडिशा, बिहार, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, गुजरात तक से मरीज यहां आते हैं…मरीजों के स्वास्थ्य के प्रति समर्पित सदभावना हॉस्पिटल को उनके उच्च सेवाभाव के लिए, आईबीसी24 धनवंतरी सम्मान से नवाजा गया।
read more: Kharora News : सत्यम बाड़ी में ब्लास्ट | ब्लास्ट में एक युवक गंभीर रूप से घायल

Facebook



