Samsung Galaxy S25 Edge Price in India/ Image Credit: samsung.com
Samsung Galaxy S25 Edge Price in India: नई दिल्ली। दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung ने आखिरकार अपना सबसे पतला स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने आज यानि 13 मई को तड़के सुबह इस स्मार्टफोन को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में पेश किया है। इस स्मार्टफोन के लॉन्च का लोगों को काफी समय से इंतजार था। इस हैंडसेट में दमदार फीचर्स दिए गए हैं। इसमें प्रीमियम लुक और AI फीचर्स मिलते हैं। Samsung Galaxy S25 Edge में 200MP कैमरा, 6.9 inch का डिस्प्ले दिया गया है। आइए जानते हैं इसकी (Samsung Galaxy S25 Edge Price & Specifications) कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में..
Samsung Galaxy S25 Edge स्मार्टफोन दो वेरिएंट में आता है, जिसमें 12GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 512GB शामिल है। इसकी शुरुआती कीमत $1,099 यानी लगभग 93,377 रूपए है। इसका प्री ऑर्डर आज से शुरू हो रही है। वहीं, ये स्मार्टफोन 30 मई को दोपहर 1 बजे से सेल के लिए उपलब्ध होगा। भारत में इसे कंपनी की आधिकारिक ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनल के अलावा ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और Flipkart से खरीदा जा सकेगा। यह फोन तीन कलर ऑप्शन – Titanium Silver, Titanium Jetblack और Titanium Icyblue में आता है।
Samsung Galaxy S25 Edge महज 5.8mm पतला है, जिसकी वजह से कंपनी इसे अब तक का सबसे पतला फोन बता रही है। इसमें 6.9 inch का डिस्प्ले दिया है। साथ ही इसमें 120Hz, HDR10+ और 2600 nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इसमें Corning Gorilla Armor 2 दिया है।
Samsung Galaxy S25 Edge में अन्य मॉडल की तरह ही Qualcomm Snapdrgon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आता है। फोन में टाइटैनियम बॉडी का इस्तेमाल किया गया है। यह 12GB रैम और 512GB तक स्टोरेज को सपोर्ट करता है। इसें Android 15 पर बेस्ड OneUI 7 मिलता है। यह फोन IP68 रेटेड है, जिसकी वजह से पानी और धूल-मिट्टी में यह खराब नहीं होगा।
Samsung Galaxy S25 Edge में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। कंपनी का दावा है कि, इससे बेहतरीन पिक्चर क्लिक कर सकते हैं। इसमें Night Photography और Samsung Log वीडियो फीचर मिलेगा। Samsung के इस हैंडसेट में 12MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का कैमरा दिया है।
AI फीचर्स
Samsung Galaxy S25 Edge भी Gemini AI पर बेस्ड कई Galaxy AI फीचर्स के साथ आता है। इसमें Circle to Search, Note Assist, Transcript Assist, Now Brief, Writing Assist, Interpreter, Call Assist, Photo Assist, Drawing Assist समेत कई इनोवेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर मिलते हैं।
Samsung India ने X पर किया पोस्ट
Introducing the #GalaxyS25 Edge—the slimmest Galaxy S Series ever. But it’s more than just slim. Built with sleek titanium, it’s designed to fit your style effortlessly and has a powerful 200MP camera to capture the best of you. Welcome to the Edge, where slim meets premium… pic.twitter.com/EpROia9YVN
— Samsung India (@SamsungIndia) May 13, 2025