JioMart AC Offer/ Image Credit: lg.com
JioMart AC Offer: अमेजन और फ्लिपकार्ट पर समर सेल शुरू हो गई है। इस सेल में होम अप्लायंस और इलेक्ट्रानिक गैजेट्स पर बंपर छूट मिल रही है। गर्मियों में सबसे ज्यादा जरूरत एसी, फ्रिज और कूलर की होती है। ऐसे में अब Mukesh Ambani ने गर्मियों में बढ़िया ऑफर्स पेश किया है। जी हां Amazon Great Summer Sale और Flipkart Sale के अलावा जियोमार्ट पर भी नया एयर कंडीशनर खरीदने पर भारी छूट दी जा रही है। आइए जानते हैं कि इस लिस्ट में कौन-कौन सी कंपनी के एसी शामिल हैं…
1.5 टन 3 स्टार वाले LG के Split AC पर आपको 52 डिग्री गर्मी में भी बढ़िया कूलिंग मिलेगी। जियोमार्ट पर ये एसी 54% डिस्काउंट के साथ मात्र 42 हजार 990 रुपए में बेचा जा रहा है। इस एसी की खासियत यह है कि ये AC डुअल इन्वर्टर कंप्रेसर के साथ आता है।
JioMart पर 1.5 Ton 3 Star वाले स्पिल्ट एसी पर 43% की छूट मिल रही है। इसे आप 36 हजार 990 रुपए में खरीद सकते हैं। ध्यान रहे कि, ये एक लिमिटेड टाइम डील है। इस AC की खासियतों की बात करें तो ये AC 4 स्टेज एडजस्टेबल मोड और 52 डिग्री पर कूलिंग के अलावा ये 110V से 285V तक वोल्टेड संभालने में सक्षम है।
5 इन 1 कंवर्टेबल कूलिंग मोड्स के साथ आने वाले इस 1.5 टन 5 स्टार एसी को जियोमार्ट पर 20% डिस्काउंट के साथ आप खरीद सकते हैं। छूट के साथ से 39,990 रुपए में खरीद सकेंगे। इसकी खासियत पर नजर डालें तो ये एसी 52 डग्री की गर्मी में कूलिंग देने में सक्षम है। इसके अलावा इस एसी में टर्बो कूलिंग का भी फायदा मिलता है।