Xiaomi latest Mobile

Xiaomi latest Mobile: अच्छे- अच्छे फोन की छुट्टी करने आ गई शाओमी की किफायती सीरीज, फीचर्स देख उड़ जाएंगे होश

Xiaomi latest Mobile: अच्छे- अच्छे फोन की छुट्टी करने आ गई शाओमी की किफायती सीरीज, फीचर्स देख उड़ जाएंगे होश

Edited By :   Modified Date:  January 6, 2024 / 07:14 PM IST, Published Date : January 6, 2024/7:14 pm IST

Redmi Note Series Full Specification: आज के बदलते दौर में हर कोई समय के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना चा​हता है। फिर चाहे वह बात शिक्षा के मामलें में हो या खुद को अप टू डेट रखने की हो, हम हर क्षेत्र में स्वंय को आगे देखना चाहते है। ऐसे में अगर मोबाइल फोन की बात की जाए तो आज मार्केट में विभिन्न प्रकार के मोबाइल फोन ​तमाम सुविधाओं के साथ मौजूद है। समय के साथ ही मोबाइल के डिजाइन से लेकर उसके फीचर्स में भी बहुत बदलाव आया है और इसके साथ ही मोबाइल के दामों में भी बड़ी तेजी से बदलाव आया है। ऐसे में यदि आप ​कम बजट में ​​नया फोन खरीदना चाहते है तो ये खबर आपके काम की है।

Redmi Note Series Full Specification: हम बात कर रहें है Redmi Note 13 5G series की जिसे हाल ही में ​ही भारत में लॉन्च किया गया है। इस सीरीज के तहत Redmi Note 13 5G, Note 13 Pro 5G और Note 13 Pro+ 5G जैसे मॉडल्स को मार्केट में लॉन्च किया गया है। अगर आप भी अंडर बजट मोबाइल फोन खरीदना चाहते है तो यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है। आइए इसके फीचर्स के बारे में जानते है।

Redmi Note 13 5G फीचर्स
Redmi Note Series Full Specification: Redmi Note 13 5G फोन की बात की जाए तो इसके 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये रखी गई है। डुअल-सिम सपोर्ट वाला ये फोन एंड्रॉयड 13 बेस्ड MIUI 14 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ ही 6.67-इंच फुल HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। वहीं इसके प्रोसेसर की बात की जाए तो इसमें 12GB तक रैम के साथ 6nm MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर मौजूद है। इसमें IR ब्लास्टर भी है तो ऐसे में आप इसका इस्तेमाल होम अप्लायंसेज के लिए बतौर रिमोट भी कर सकते हैं। वहीं बात करें इसके ​कैमरें की तो फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 108MP प्राइमरी कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है। इसमें IR ब्लास्टर भी है। Redmi Note 13 5G की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।

Redmi Note 13 Pro 5G और Redmi Note 13 Pro+ 5G के फीचर्स
Redmi Note Series Full Specification: दोनों Redmi Note 13 Pro 5G और Note 13 Pro+ 5G फोन्स में कुछ स्पेसिफिकेशन्स स्टैंडर्ड मॉडल की तरह कॉमन हैं। Pro मॉडल्स में 6.67-इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही यहां हायर 1.5K रेजोल्यूशन (1,220×2,712 पिक्सल) सपोर्ट भी मौजूद है, Redmi Note 13 Pro 5G में Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है तो वहीं, Note 13 Pro+ में Dimensity 7200-Ultra प्रोसेसर मौजूद है। दोनों ही फोन्स में 12GB तक रैम भी मौजूद है। Redmi Note 13 Pro 5G और Note 13 Pro+ 5G दोनों में ही 200MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इनमें भी 16MP का कैमरा मौजूद है। Redmi Note 13 Pro 5G की बैटरी 5,100mAh की है और यहां 67W चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। वहीं, Note 13 Pro+ की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मौजूद है, साथ ही ये डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटेड है।

Redmi Note Series Full Specification: वहीं अगर इन फोन्स की कीमत की बात की जाए तो Redmi Note 13 Pro 5G के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये रखी गई है ​तो वहीं Redmi Note 13 Pro+ की शुरुआती कीमत 31,999 रुपये रखी गई है। ये कीमत फोन के 8GB+256GB वेरिएंट की है। ग्राहक इन फोन्स को 10 जनवरी से शाओमी की ऑफिशियल साइट, फ्लिपकार्ट और रिटेल आउटलेट्स से खरीद सकते है। इनके साथ ग्राहकों को बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज बोनस भी मिलेंगे।

ये भी पढ़ें- Importance of Therapy: भागदौड़ भरी जिंदगी को आसान करने में करती है मदद, जानें लोगों के लिए क्यों जरूरी है थेरेपी

ये भी पढ़ें- NHB Bharti 2023: छात्रों के लिए खुशखबरी, बढ़ गई आवेदन की तारीख, अब इस दिन तक कर सकते है एप्लाई

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें