Sachet-Parampara Blessed with Baby Boy: सचेत-परंपरा के घर आया नन्हा मेहमान, सिंगर ने दिया बेटे को जन्म, सोशल मीडिया में शेयर किया वीडियो
Sachet-Parampara Blessed with Baby Boy: सचेत-परंपरा के घर आया नन्हा मेहमान, सिंगर ने दिया बेटे को जन्म, सोशल मीडिया में शेयर किया वीडियो
Sachet-Parampara Blessed with Baby Boy। Image Credit: sachettandonofficial Instagram
नई दिल्ली। Sachet-Parampara Blessed with Baby Boy: मशहूर कंपोजर-गायक सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर के फैंस के लिए खुशखबरी है। सचेत और परंपरा के घर किलकारी गुंजी है। बता दें कि, हाल ही में परंपरा ने एक प्यारे बेटे के जन्म दिया है। सचेत और परमपरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है, जिसमें नवजात के हाथ और पैर दिख रहे हैं, और उनके साथ माता-पिता भी नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, “महादेव की कृपा से हम अपने अनमोल बेटे के आगमन की घोषणा करते हुए बेहद खुश हैं। इस खूबसूरत समय में हम आप सभी से आशीर्वाद और शुभकामनाओं की कामना करते हैं. नमः पार्वती पतये हर हर महादेव, जय माता दी।”
Sachet-Parampara Blessed with Baby Boy: फैंस और सेलेब्स इस प्यारी जोड़ी को बधाइयां दे रहे हैं और नवजात के लिए शुभकामनाएं भेज रहे हैं। सचेत-परंपरा , जो अपने हिट गानों के लिए जाने जाते हैं, अब माता-पिता बनकर एक नई यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं। बता दें कि, सचेत और परंपरा की जोड़ी सोशल मीडिया पर अपनी कमाल की आवाज के साथ छाई रहती है। दोनों को असली पहचान एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ के सुपरहिट गाने ‘बेखयाली’ से मिली थी और तभी से ये स्टार कपल मशहूर हो चुका है।
View this post on Instagram

Facebook



