‘Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 से बाहर हुए अभिषेक, समर्थ से झगड़े के बाद लिया गया फैसला
Abhishek out of Bigg Boss 17 : 'बिग बॉस 17' के कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार को रियलिटी टेलीविजन शो से बाहर कर दिया गया है।
Abhishek out of Bigg Boss 17
मुंबई : टीवी जगत के सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस का 17वां सीजन फ़िलहाल जारी है। इस सीजन में हर बीतते हुए दिन के साथ घर के अंदर ड्रामा बढ़ता ही जा रहा है। हाल ही में अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन के बीच तकरार देखने के लिए मिली थी। वहीं अब शो में ऐसा कुछ हुआ जिसे जानने के बाद फैंस को झटका लगा है।
शो से बाहर हुआ ये कंटेस्टेंट
दरअसल, ‘बिग बॉस 17’ के कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार को रियलिटी टेलीविजन शो से बाहर कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिषेक और समर्थ जुरेल के बीच जमकर लड़ाई हुई और बाद में अभिषेक ने उन्हें थप्पड़ मार दिया। लड़ाई के बाद बिग बॉस ने अंकिता से पूछा कि क्या शारीरिक झगड़ों के बावजूद अभिषेक को खेल में आने दिया जाना चाहिए।
झगड़ों को लेकर सुर्खियों में थे अभिषेक
अभिनेत्री ने नकारात्मक जवाब दिया क्योंकि उन्होंने उसी आधार पर सनी आर्य के निष्कासन का हवाला दिया था। वह इस बात पर सहमत थीं कि अभिषेक को शो छोड़ देना चाहिए। अन्य ने भी इसका समर्थन किया और कहा कि यह सही निर्णय है क्योंकि अभिषेक ने शो में सबसे बड़े नियमों में से एक को तोड़ा है। अभिषेक पिछले कुछ दिनों में समर्थ के साथ अपने लगातार झगड़ों को लेकर सुर्खियों में थे और उन्होंने समर्थ को शारीरिक रूप से चोट पहुंचाने की भी कोशिश की थी।

Facebook



