जल्द आएगा ‘आदिपुरुष’ का धांसू टीजर, लेकिन देखने से पहले जान ले ये बात
जल्द आएगा 'आदिपुरुष' का धांसू टीजर, लेकिन देखने से पहले जान ले ये बात : 'Adipurush' teaser will come soon, saif ali khan brutal fight with bahubali prabhas
मुंबई । लंबे समय में बाहुबली प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’ चर्चा में बनी हुई है। फिल्म के प्रति दर्शकों की दीवानगी अलग लेवल की है। डार्लिंग प्रभास की इस फिल्म का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे है। फिल्म में एक्टर भगवान राम, कृति सैनन मां सीता, सनी सिंह लक्ष्मण और सैफ अली खान रावण की भूमिका में दिखेंगे।
यह भी पढ़े ; प्रदेश के 26 जिलों में येलो अलर्ट जारी, मौसम विभाग ने सिस्टम को लेकर कही ये बात
‘आदिपुरुष’ का निर्देशन मशहूर फिल्मकार ओम राउत करेंगे। जिनकी फिल्म ‘तान्हाजी’ ने बॉक्स ऑफिस में तूफान ला दिया था। ओम और सैफ का डेडली कॉम्बिनेशन इस फिल्म में भी देखने को मिलेगा। फिल्म का बजट 250 करोड़ से भी ज्यादा है।यह एक 3डी फिल्म है और इसके वीएफएक्स पर काम चल रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि आदिपुरुष के पास फिल्म में 8000 से अधिक वीएफएक्स शॉट होंगे
यह भी पढ़े ; मूसलाधार बारिश का कहर! आकाशीय गाज गिरने से मवेशियों की मौत, भटकने को मजबूर हुए किसान
अब इस फिल्म से जुड़ी एक अपडेट निकल कर सामने आई है। जिसके मुताबिक ‘आदिपुरुष’ का टीजर 3 अक्तूबर को फैंस के बीच आ रहा है। हिंदू महाकाव्य रामायण पर आधारित इस फिल्म का टीजर ‘दशहरे’ से सिर्फ दो दिन पहले रिलीज हो रहा है। मजेदार बात यह है कि इस बार प्रभास ‘दशहरा’ दिल्ली में मनाते हुए नजर आएंगे। प्रभास इस साल 5 अक्तूबर को इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रभास के फैंस के लिए यह किसी ट्रीट से कम नहीं है।

Facebook



