Sikandar Advance Booking Started: सलमान की फिल्म ‘सिकंदर’ की एडवांस बुकिंग हुई शुरू, ईद पर होगी रिलीज
Sikandar Advance Booking Started: फिल्म सिकंदर की इंटरनेशनली एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। फिल्म को डायरेक्टर एआर मुरुगदॉस ने डायरेक्ट
Sikandar Box Office Collection Day 3 Image Credit: NadiadwalaGrandson YoutubeNadiadwalaGrandson Youtube
- बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की मोस्ट अवते फिल्म 'सिकंदर' ईद के मौके पर रिलीज होगी।
- सलमान खान 2023 में रिलीज हुई टाइगर 3 के बाद बड़े पर्दें पर वापसी कर रहे हैं।
- फिल्म सिकंदर की इंटरनेशनली एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।
मुंबई: Sikandar Advance Booking Started: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की मोस्ट अवते फिल्म ‘सिकंदर’ ईद के मौके पर रिलीज होगी। सलमान खान 2023 में रिलीज हुई टाइगर 3 के बाद बड़े पर्दें पर वापसी कर रहे हैं। यही वजह है कि, सलमान खान के फैंस की बेसब्री बढ़ते जा रही है। सलमान की फिल्मों के लिए फैंस का क्रेज किसी से छुपा नहीं है। इसी कारण से फिल्म सिकंदर की इंटरनेशनली एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।
फिल्म को साउथ डायरेक्टर एआर मुरुगदॉस ने डायरेक्ट किया है। उन्होंने इसके पहले गजनी और हॉलिडे जैसी बढ़िया फिल्में बॉलीवुड को दी हैं। ठीक 10 साल बाद उनकी हिंदी फिल्मों में वापसी से दर्शकों में भी एक्साइटमेंट बढ़ चुका है।
सिकंदर की रिलीज डेट अब तक नहीं हुई क्लियर
Sikandar Advance Booking Started: सिकंदर की रिलीज डेट को लेकर मेकर्स ने ये अपडेट तो दे दिया था कि फिल्म ईद पर आएगी लेकिन इसकी रिलीज डेट अभी तक क्लियर नहीं की गई है। हालांकि, अब कयास लगने शुरू हो गए हैं कि फिल्म 30 मार्च को रिलीज हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो ये फिल्म उनकी पिछली फिल्म टाइगर 3 के रास्ते पर चलेगी।
शुरू हुई सिकंदर की एडवांस बुकिंग
Sikandar Advance Booking Started: टाइगर 3 को भी रविवार को रिलीज किया गया था और अगर इसे ईद के मौके पर ही रिलीज किया जाएगा तो वो दिन भी रविवार ही हो सकता है। विदेशों में सिकंदर की एडवांस बुकिंग भी खुल चुकी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की लिमिटेड एडवांस बुकिंग में इसकी रिलीज डेट 30 मार्च बताई जा रही है। कई थिएटर्स ने फिल्म के लिए स्लॉट भी ओपन कर दिए हैं। इसलिए फिल्म की रिलीज डेट 30 मार्च लगभग तय मानी जा रही है।

Facebook



