Elvish Yadav New Video Viral : ‘एल्विश तो गुंडा है’..! मैक्सटर्न को पीटने और धमकी देने के बाद Elvish Yadav ने रखा अपना पक्ष, वीडियो शेयर कर बताया पूरा सच
Elvish Yadav New Video Viral: एल्विश यादव ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि 'बहुत सारी वीडियो वायरल हो रही हैं मुझे लेकर।
Elvish Yadav New Video Viral
Elvish Yadav New Video Viral : बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव एक बार फिर मुसीबत में फंस गए हैं। यूट्यूबर सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न ने एल्विश यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हाल ही में, बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता द्वारा एक ट्रोल को पीटने और धमकी देने की खबरें सामने आईं, जिन्होंने उनका ऑनलाइन मजाक उड़ाया था। बता दें कि यूट्यूबर मैक्सटर्न उर्फ़ सागर ठाकुर के साथ मारपीट करने और उसे जान से मारने की धमकी देने के मामले में एल्विश के खिलाफ गुरुग्राम में एफआईआर हुई है।
Elvish Yadav New Video Viral : यूट्यूबर मैक्सटर्न उर्फ़ सागर ठाकुर को पीटने और धमकी देने और एफआईआर दर्ज होने के बाद एल्विश यादव ने एक और वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह अपनी सफाई देते हुए पूरी बात बता रहे हैं। एल्विश यादव ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि ‘बहुत सारी वीडियो वायरल हो रही हैं मुझे लेकर। एक वीडियो आपने देखी होगी जिसमें मैं हाथ उठा रहा हूं मैक्सटर्न के ऊपर। एक वीडियो में मैक्सटर्न मुझे लेकर कह रहा है कि ये गुंडा है, मुझे मारने की कोशिश की। और उसी के बेसिस पर आपने मुझे मुजरिम करार कर दिया है कि एल्विश तो गुंडा है, बदमाश है। ये तो ऐसा है वैसा है। पॉलिटिकल इसको सपोर्ट है। सारी बातें मैं एक-एक करके क्लियर करूंगा।’
View this post on Instagram
एल्विश यादव ने रखा अपना पक्ष
एल्विश यादव ने आगे कहा, मैं चाहता हूं कि एक साइड की स्टोरी आपने सुनी। दूसरी साइड की स्टोरी भी जानने का आपको हक है और मुझे सुनाने का हक है। जो लोग हरकतें करके विक्टिम कार्ड खेल रहे हैं। जो ये लोग मेरे खिलाफ इकट्ठे होकर आवाज उठा रहे हैं, बहुत पुरानी आदत है मुझे 2020 से झेल रहा हूं मैं। जो ये लेफ्ट लॉबी इकट्ठी हो जाती है। चलो ठीक है। मेरे साइड की भी स्टोरी सुन हो भाई।
आप उसका ट्विटर हैंडल खोलना, जब मैं बिग बॉस में गया था। 8 महीने हो गए हैं, 8 महीने से आप देखना कि मैं क्या कर रहा हूं मैक्सटर्न के साथ और मैक्सटर्न मेरे साथ क्या कर रहा है। उसका हर ट्वीट मेरे खिलाफ मिल जाएगा। मुझे पोक करते हुए मिल जाएगा। सारी चीज मिल जाएगी। आपको लग रहा है कि पूरी स्टोरी सुननी है, हम सुनाएंगे आपको पूरी स्टोरी।
आखिर क्या था पूरा मामला?
बता दें कि एल्विश यादव एक्स पर ट्रेंड कर रहे हैं। मामला तब शुरू हुआ जब एल्विश यादव और मुनव्वर फारुकी को क्रिकेट के मैदान में साथ देखा गया। स्पोर्ट्स इन्फ्लुएंसर सागर ठाकुर ने ट्रोल किया था। एल्विश यादव पर मैक्सटर्न ने क्या आरोप लगाए चलिए बताते हैं। कथित तौर पर, सागर ने हाल ही में मुनव्वर फारुकी के साथ एल्विश यादव की दोस्ती का मजाक उड़ाया था, जिससे बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता नाराज हो गए थे।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



