American Film Actor Richard Forongi Passes away at the Age of 86

सिनेमा जगत को एक और बड़ा झटका, मशहूर एक्टर का निधन, जेल से आने के बाद फिल्मी दुनिया में रखा था कदम

सिनेमा जगत को एक और बड़ा झटका, मशहूर एक्टर का निधन,American Film Actor Richard Forongi Passes away at the Age of 86

Edited By :   Modified Date:  May 22, 2024 / 06:22 PM IST, Published Date : May 22, 2024/6:18 pm IST

नई दिल्लीः Actor Richard Forongi Passes away एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। अमेरिकन फिल्म और टीवी एक्टर रिचर्ड फोरोंजी का निधन हो गया। उन्होंने 86 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा। एक्टर के परिवार वालों ने उनके निधन की खबर की पुष्टि की है। ये एक्टर अपनी जिंदगी के 8 साल जेल में काटकर आया था। उनके निधन के बाद देश-दुनिया के फिल्मी जगत जुड़े कलाकार श्रध्दांजलि दे रहे हैं।

Read More : बारात को रोकवाकर आरोपी ने दलित दूल्हे के साथ किया ऐसा काम, इस वजह से था नाराज 

Actor Richard Forongi Passes away उन्हें फिल्म ‘मिडनाइट रन’ (Midnight Run) से इंडस्ट्री में पहचान मिली थी। रिचर्ड फोरोंजी गैंगस्टर की दुनिया में पले-बढ़े हैं और यहां तक कि मूवी में डेब्यू करने से पहले वो जेल में भी रहकर आ चुके हैं। उनका जन्म न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन में हुआ था। वे बचपन में बेहद गुस्सैल थे।

Read More : बुढ़वा मंगल पर बनने जा रहा बेहद खास संयोग, इन राशियों पर बरसेगी बजरंगबली की विशेष कृपा 

32 साल के उम्र में जा चुके थे जेल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर को जालसाजी, बैंक में डाका डालने, क्रेडिट कार्ड घोटाले और धोखाधड़ी समेत न जाने कितने कारणों से उन्हें 20 से भी ज्यादा बार जेल की हवा खानी पड़ी थी। हालांकि, उन्हें कभी ड्रग्स और हत्या जैसे मामलों में सजा नहीं हुई। रिचर्ड फोरोंजी पर कई आरोप होने के बावजूद उन्हें बस एक बार ही अपराधी घोषित किया गया था। इसके बाद उन्हें साढ़े आठ साल की जेल हुई और जब वो रिहा हुए तो उनकी उम्र 32 साल की थी।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp