बारात को रोकवाकर आरोपी ने दलित दूल्हे के साथ किया ऐसा काम, इस वजह से था नाराज
Dulhe ke Sath Marpit: बारात को रोकवाकर आरोपी ने दलित दूल्हे के साथ किया ऐसा काम, इस वजह से था नाराज
Bathroom me dulhe Ka Khula Raj | Photo Credit : File
ग्वालियर: Dulhe ke Sath Marpit मध्यप्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दलित दूल्हे की पिटाई कर दी गई है। बताया जा रहा है कि दलित दूल्हे को दबंगों ने बग्घी से नीचे गिराकर पीटा है। इतना ही नहीं बग्घी की छतरी तोड़कर नाले में फेंक दी और साथ में लाइटों को भी तोड़फोड़ कर दी।
Read More: धर्मांतरित आदिवासियों को नहीं मिले आरक्षण का लाभ! छत्तीसगढ़ में भाजपा नेता का बड़ा बयान
Dulhe ke Sath Marpit मिली जानकारी के अनुसार, घटना ग्वलियर जिले के मामला करहिया गांव का है। दरअरल, 20 मई की रात बारात रिठोदन से कहरिया बारात आई थी। दूसरे पक्षों का आरोप है कि बाराती नाचते हुए नोट लुटा रहे थे, इसी दौरान महिलाओं पर नोट गिरे। मना करने पर बारातियों ने विवाद शुरू कर दिया। जिसके बाद लोगों ने दूल्हे के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया। वहीं दूसरी ओर दूल्हे के भाई ने आरोपियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया दिया है।
जानें क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि दलित दूल्हे की बारात आरोपी के घर के सामने से निकाला गया। जिससे काफी नाराज हो गया। जिसके बाद आरोपी ने बारात के बीच घूस कर हवाई फायरिंग भी किया। साथ ही दूल्हे को बग्गी से गिराकर उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया। मामले में अब पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Facebook



