फिल्म जगत को बड़ा झटका, कई ऐतिहासिक फिल्म देने वाले स्टार डायरेक्टर का निधन…
फिल्म जगत को बड़ा झटका : Albert Pune, director of 'Captain America', breathed his last at the age of 69.....
नई दिल्ली। ‘साइबोर्ग’, ‘द स्वॉर्ड एंड द सॉर्सेरर,’ ‘नेमेसिस’ और ‘कैप्टन अमेरिका’ जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले स्टार डायरेक्टर अल्बर्ट प्यून का निधन हो गया। अल्बर्ट प्यून 69 साल के थे। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में ढेर सरी ऐतिहासिक फिल्मों का निर्माण किया। जिसने पूरे विश्व के लोगों को एंटरटेन किया। सिनेमा के प्रति उनका योगदान काफी सराहनीय है। उनके जाने से एक युग का अंत हो गया।
यह भी पढ़े : ‘मेरे भाइयों को फांसी दो’, बहन की इस मांग से हर कोई हैरान, मामला जानकर फट जाएगा कलेजा
कई रिपोर्ट्स की माने तो अल्बर्ट प्यून मल्टीपल स्केलेरोसिस और डिमेंशिया से पीड़ित थे। उनकी पत्नी और फिल्म निर्माता सिंथिया क्यूमन पिछले कुछ महीनों में अपने पति के स्वास्थ्य के बारे में समय-समय पर अपडेट दे रही थीं। डायरेक्टर की निधन की पुष्टि खुद क्यूमन ने अपने फेसबुक पोस्ट से की है। उन्होंने जानकारी दी कि निधन के समय वह उनके पास ही मौजूद थीं।

Facebook



