ED Summons Shiv Thakare: बिग बॉस कंटेस्टेंट शिव ठाकरे को ईडी ने भेजा समन, इस मामले में करेगी पूछताछ
ED Summons Shiv Thakare: टीवी जगत के अभिनेता और बिग बॉस 16 के उपविजेता शिव ठाकरे की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है।
ED Summons Shiv Thakare
मुंबई : ED Summons Shiv Thakare: टीवी जगत के अभिनेता और बिग बॉस 16 के उपविजेता शिव ठाकरे की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शिव ठाकरे को कथित तौर पर जेल में बंद कथित ड्रग लॉर्ड अली असगर शिराज़ी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है।
ED Summons Shiv Thakare: सूत्रों के मुताबिक, ठाकरे का बयान इस मामले में गवाह के रूप में दर्ज किया गया है। साथ ही ईडी ने बिग बॉस कंटेस्टेंट अब्दु रोजिक को भी उनके सामने पेश होने के लिए बुलाया है। मिली जानकारी के अनुसार, पिछले हफ्ते शिव ठाकरे से पूछताछ की गई थी और उनका बयान दर्ज किया गया है। हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उन्हें इस मामले में किस तरह से संदिग्ध माना जा रहा है। बता दें कि शिव इस मामले में गवाह के रूप में पेश हुए हैं।
View this post on Instagram

Facebook



