केजरीवाल पर बनी फिल्म ‘एन इनसिग्निफिकेंट मैन’ 17 नवंबर को होगी रिलीज

केजरीवाल पर बनी फिल्म 'एन इनसिग्निफिकेंट मैन' 17 नवंबर को होगी रिलीज

केजरीवाल पर बनी फिल्म ‘एन इनसिग्निफिकेंट मैन’ 17 नवंबर को होगी रिलीज
Modified Date: December 4, 2022 / 01:17 pm IST
Published Date: December 4, 2022 1:17 pm IST

आम आदमी से खास आदमी बने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और उनकी राजनीति पर बनी फिल्म ‘एन इनसिग्निफिकेंट मैन’ 17 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी.

वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-https://www.youtube.com/watch?v=eI2k0wNEziQ

निर्माता निर्देशक विनय शुक्ला और खुशबू रान्का ‘एन इनसिग्निफिकेंट मैन’ नाम से बनी अपनी डॉक्युमेंट्री फिल्म के जरिए ये दावा कर रहे हैं कि पहली बार किसी फिल्म में दिखाया जा रहा है कि राजनीतिक पार्टियां पर्दे के पीछे क्या करती हैं, उनके वॉर रूम्स में क्या होता है. हालांकि, ऐसा करने की इजाजत सिर्फ आम आदमी पार्टी ने ही उन्हें दी  है

 ⁠

जब बे”कार” हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तो लोगों ने ऐसे बनाया मजाक !

चुनाव की गहमागहमी और चुनाव जीतने के लिए रणनीति तैयार करने की कहानी कहती ‘एन इनसिग्निफिकेंट मैन’ अरविंद केजरीवाल और उनकी बनाई आम आदमी पार्टी की राजनीति का सच जनता के सामने रखने की एक कोशिश है. अरविंद केजरीवाल ने भारत की राजनीति में फैली भ्रष्टाचार की सफाई का वादा करते हुए साल 2012 में आम आदमी पार्टी की स्थापना की थी.

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में