Satish Shah Passes Away: मशहूर एक्टर का निधन, शाहरुख खान की फिल्म ‘मैं हूं न’ में निभाया था अहम रोल, इंडस्ट्री में दौड़ी शोक की लहर

Satish Shah Passes Away: मशहूर एक्टर का निधन, शाहरुख खान की फिल्म 'मैं हूं न' में निभाया था अहम रोल, इंडस्ट्री में दौड़ी शोक की लहर

Satish Shah Passes Away: मशहूर एक्टर का निधन, शाहरुख खान की फिल्म ‘मैं हूं न’ में निभाया था अहम रोल, इंडस्ट्री में दौड़ी शोक की लहर

Satish Shah Passes Away | Photo Credit: IBC24

Modified Date: October 25, 2025 / 04:34 pm IST
Published Date: October 25, 2025 4:34 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सतीश शाह का निधन
  • लंबी बीमारी के बाद हुआ देहांत
  • ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ और ‘मैं हूं ना’ से मिली थी जबरदस्त पहचान

नई दिल्ली: Satish Shah Passes Away बॉलीवुड और टीवी जगत को एक बड़ा झटका लगा है। जाना माना नाम रहे एक्टर सतीश शाह का आज निधन हो गया है। उन्होंने 74 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। मशहूर प्रोड्यूसर और IFTDA के प्रेसिडेंट अशोक पंडित ने इस बात की पुष्टि की है।

Satish Shah Passes Away मिली जानकारी के अनुसार, एक्टर सतीश शाह पिछले लंबे समय से किडनी से जुड़ी बीमारी से जंग लड़ रहे थे। जिसके वजह से आज उन्होंने ​दुनिया को अलविदा कह दिया। सतीश शाह का अंतिम संस्कार 26 अक्टूबर को किया जाएगा। फिलहाल उनका पार्थिव शरीर अस्पताल में ही है।

फिल्म ‘मैं हूं न’ में निभाया था अहम रोल

आपको बता दें कि एक्टर सतीश शाह ने शाहरुख खान की फिल्म ‘मैं हूं न’ में भी सतीश ने अहम रोल निभाया था। इसके अलावा उन्होंने घर-घर में फेमस टीवी शो ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में इंद्रवदन साराभाई उर्फ इंदु के रोल ने बनाया था। इस कॉमेडी शो में सतीश का काम कमाल था।

 ⁠

गुजरात में जन्में थे सतीश

बता दें कि एक्टर सतीश शाह का जन्म गुजरात के मांडवी में हुआ था। उन्होंने जेवियर कॉलेज से शिक्षा प्राप्त की। जिसके बाद फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया में स्टडी की। जिसके बाद 1992 में उनकी शादी डिजाइनर मधु शाह से हुई थी।

बॉलीवुड की फिल्म से की थी करियर की शुरुआत

सतीश की करियर की बात करें तो उन्होंने अपनी करियर की शुरुआत बॉलीवुड की फिल्म से की थी। उनकी पहली पिक्चर ‘भगवान परशुराम’ थी। इसके बाद ‘अरविंद देसाई की अजीब दास्तान’, ‘गमन’, ‘उमराव जान’, ‘शक्ति’, ‘जाने भी दो यारों’, ‘विक्रम बेताल’ जैसी फिल्मों में वो नजर आए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।