Model Anjali Varmora Commit Suicide/ Image Credit: Anjali Varmora Instagram
सूरत: Model Anjali Varmora Commit Suicide: गुजरात के सूरत से एक हैरान करने वाली खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां एक 23 वर्षीय मॉडल ने आत्महत्या कर ली है। मॉडल की पहचान अंजलि वर्मोरा के रूप में हुई है। अंजलि का शव उसके घर के अंदर पंखे से लटका मिला है। बताया जा रहा है कि, अंजलि पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव से जूझ रही थी। अंजलि के इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई इमोशनल मैसेज मिले है। पुलिस की टीम इस मामले में अब अंजलि के साथ काम करने वालों से पूछताछ करेगी।
Model Anjali Varmora Commit Suicide: अंजलि के इस कदम ने उसके अपरीजनों और फैंस को झखझोर कर रख दिया है। अंजलि ने छत में लगे पंखे से दुपट्टा बांधकर फांसी लगाई थी। अंजलि जब काफी देर तक कमरे के बाहर नहीं निकली तो उसके परिजनों ने दरवाजा तोड़ा। अंजलि के परिजन जब कमरे के अंदर पहुंचे तो अंजलि को फांसी पर लटका देख उनके होश उड़ गए। अंजलि वर्मोरा बतौर मॉडल अलग-अलग कंपनियों में मॉडलिंग का काम करती थी। पिछले कुछ महीनों से अंजलि एक मॉडलिंग एजेंसी में काम कर रही थी।
अंजलि वर्मोरा ने आत्महत्या करने से पहले अपने इंस्टाग्राम पर कई इमोशनल रील पोस्ट की थी। अंजलि का इंस्टाग्राम अकाउंट कई इमोशनल रील्स से भरा पड़ा है। अंजलि ने अपने अकाउंट में एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमे कहा गया था कि, वो जीवन में समझौता करने वाली नहीं है।
Model Anjali Varmora Commit Suicide: आपको बता दें कि, अंजलि की सगाई दो साल पहले एक युवक से हुई थी और आत्महत्या करने वाले दिन भी अपने मंगेतर से बात भी की थी। बताया जा रहा है कि, कुछ ही दिनों में अंजलि की शादी होने वाले थी। फ़िलहाल अंजलि ने आत्महत्या क्यों की है इस बात की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अंजलि मानसिक तनाव से जूझ रही थीं। सूरत डीसीपी विजयसिंह गुर्जर ने बताया कि अंजलि के इंस्टाग्राम अकाउंट पर इमोशनल वीडियो मिले हैं, उनकी पुलिस जांच कर रही है।