Bigg boss 17: बेडरूम में रोमांटिक होते दिखे ईशा और समर्थ, KISS करते देख यूजर कर रहे मजेदार कमेंट्स
Isha and Samarth romantic in bedroom: बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब ईशा और समर्थ को रोमांटिक होते देखा गया हो। इसके पहले भी वह कई मौकों पर कोजी होते और किस करते नजर आए हैं।
Isha and Samarth romantic in bedroom
Bigg boss 17: ईशा मालविया और समर्थ जुरेल की जोड़ी इन दिनों बिग बॉस 17 में देखने को मिल रही है। शो में काफी ड्रैमेटिक अंदाज में समर्थ की एंट्री हुई थी । तब से दोनों रोमांस करते नजर आ जाते हैं। अब दोनों का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है इसमें ईशा और समर्थ एक दूसरे से क्लोज होते नजर आ रहे हैं।
दोनों बातचीत करते हुए किस कर रहे हैं, वीकेंड का वार एपिसोड में दोनों को कोजी होते देखा जा सकता है। वीडियो में दोनों बेडरूम में बैठे हैं ईशा परेशान दिख रही है और समर्थ उन्हें खुश करने की कोशिश कर रहे हैं।
read more: पहले कुछ मैचों में नहीं खिलाने के बारे में शमी से बात की थी: रोहित
Isha and Samarth romantic in bedroom
ईशा से बात करते हुए समर्थ उनकी साड़ी हटाकर उन्हें कमर पर किस करते हैं, फिर गर्दन और गाल पर किस करते हैं।समर्थ को ऐसा करने पर इशा मुस्कुरा देती है, हालांकि सोशल मीडिया यूजर्स को दोनों का यह स्टीमी अंदाज पसंद नहीं आया।
Chintu galat show me aagaya hainpic.twitter.com/VXoD6MjYaB
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) November 17, 2023
ऐसे में उन्हें लेकर इंटरनेट पर काफी बातें बन रही हैं, यूजर्स का कहना है कि ईशा और समर्थ गलत शो में आ गए हैं। एक यूजर ने कमेंट किया ‘चिंटू गलत शो में आ गया’..दूसरे ने लिखा ‘चिंटू देख रहा है फिर इतनी अच्छी लड़की मिले ना मिले.. कैमरा गया तेल लेने’ , तीसरे ने कमेंट किया ‘टेंप्टेशन आईलैंड भेजो इसको’ एक और यूजर ने कमेंट किया ‘आजकल दिल्ली मेट्रो में निंबा निंबी भी ऐसी हरकतें करते हैं। एक अन्य ने लिखा इन लोगों ने बिग बॉस को अलग ही आशिकों की धर्मशाला बना रखा है।
read more: सीतामढी में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से तीन की मौत, एक बीमार
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब ईशा और समर्थ को रोमांटिक होते देखा गया हो। इसके पहले भी वह कई मौकों पर कोजी होते और किस करते नजर आए हैं।

Facebook



