Kaun Banega Crorepati 17: रामायण से जुड़ा आसान सवाल, बच्चा नहीं दे सका जवाब, अमिताभ बच्चन ने दिया चौंकाने वाला रिएक्शन
'केबीसी 17' के हालिया एपिसोड में एक चौंकाने वाली घटना देखने को मिली, जिसमें एक बच्चा अमिताभ बच्चन से बदतमीजी से बात करता नजर आ रहा है। बच्चा शो में सवालों का जवाब देता नजर आया, लेकिन उसका अंदाज लोगों को नागवार गुजरा। आसान सवालों के बावजूद गलत जवाब देने के कारण उन्हें बिना कोई रकम जीते जीरो प्राइज मनी के साथ शो से बाहर होना पड़ा। दर्शक इस अप्रत्याशित मोड़ से हैरान रह गए और सोशल मीडिया पर भी इस पर चर्चा हुई।
(Kaun Banega Crorepati 17, Image Credit: x.com)
- इशित भट्ट हॉट सीट पर पहुंचे, दिखाया ओवरकॉन्फिडेंस।
- बिग बी से रूखे लहजे में बात कर बैठे इशित।
- बिना सोचे जवाब लॉक करवाया, जीते बिना बाहर हुए।
मुंबई: Kaun Banega Crorepati 17: ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ इन दिनों काफी चर्चा में है। हाल ही के एपिसोड में मशहूर गीतकार जावेद अख्तर अपने बेटे फरहान अख्तर के साथ शो में शामिल हुए, जहां कई दिलचस्प बातें हुईं और फरहान का जन्मदिन भी सेट पर मनाया गया। इसके अगले एपिसोड में माहौल और भी खास हो गया जब एक बच्चा हॉट सीट पर पहुंचा। उसकी समझदारी और आत्मविश्वास देखकर खुद अमिताभ बच्चन भी हैरान रह गए। लेकिन वह आत्मविश्वास धीरे-धीरे ओवरकॉन्फिडेंस में बदल गया, जिसका नतीजा यह हुआ कि उसे एक भी रकम जीते बिना शो छोड़कर जाना पड़ा।
KBC 17 में बच्चे बने आकर्षण का केंद्र
दरअसल ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ में इन दिनों बच्चों का स्पेशल एपिसोड चल रहा है, जहां नन्हें कंटेस्टेंट्स अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देते नजर आ रहे हैं। शो में बिग बी भी बच्चों के साथ दोस्ताना और मजेदार अंदाज में बातचीत करते दिखे। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बच्चे बिग बी के प्रति सम्मान जताते हुए दिखते हैं। हालांकि, एक बच्चे की बातचीत का लहजा कुछ लोगों को ठीक नहीं लगा। इसके चलते उसे सोशल मीडिया पर आलोचना झेलनी पड़ रही है और दर्शक इस पर मिली-जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
बच्चे की बदतमीजी पर भड़के लोग, बिग बी ने दी समझाइश
‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ के एक एपिसोड में गुजरात के गांधीनगर से आए पांचवीं कक्षा के छात्र इशित भट्ट ने शो के दौरान ऐसा व्यवहार किया कि हर कोई चौंक गया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि इशित ने अमिताभ बच्चन से रूखे अंदाज में बात की। जैसे ही बिक बी नियम बताने लगे तो इशित बोला, ‘मेरे को रूल्स बता है, इसलिए आप मुझे रूल्स समझाने मत बैठना।’ इतना ही नही, सवाल पूछे जाने से पहले ही वह जवाब लॉक करने की जिद करने लगा। शुरुआत में अमिताभ बच्चन ने उसकी बातों को नजर अंदाज किया, लेकिन बाद में उन्होंने शांत और स्नेहपूर्ण तरीके से बच्चे सो समझाया। इस व्यवहार पर सोशल मीडिया पर यूजर्स नाराजगी जता रहे हैं और बच्चे को संस्कार सिखाने की बात कह रहे हैं।
Very satisfying ending!
Not saying this about the kid, but the parents. If you can’t teach your kids humility, patience, and manners, they turn out to be such rude overconfident lot. Not winning a single rupee will surely pinch them for a long time.
pic.twitter.com/LB8VRbqxIC— THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) October 12, 2025
कंटेस्टेंट जीरो प्राइज मनी के साथ शो से बाहर
बच्चे को जब ऑप्शन मिलता है तो वह फिर से बिना सोचे-समझे एक ऑप्शन चुनकर उसे लॉक करने के लिए कहता है। इशित कहता है, ‘सर एक क्या उसमें चार लॉक लगा दो लेकिन लॉक करो’ हालांकि, इशित इसका जवाब देने में असफल हो जाता है और उसे अपने इस ओवर कॉन्फिडेंस के कारण शो को जीरो प्राइज मनी के साथ छोड़ना पड़ता है। उसके गलत जवाब के बाद अमिताभ बच्चन कहते हैं, ‘कभी-कभी बच्चे ओवरकॉन्फिडेंट में गलती कर देते हैं।’
इशित भट्ट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद वह लोगों के निशाने पर आ गया है। सोशल मीडिया यूजर्स उसके इस ओवर कॉन्फिडेंस और बात करने के ढंग को लेकर ट्रोल कर रहे हैं। कई लोगों ने उसके इस तरह के व्यवहार को बदतमीजी भी बता रहे हैं।
इन्हें भी पढ़ें:
- Petrol Diesel Price Today: आज फिर चौंकाए पेट्रोल-डीजल के दाम, क्या कम हुए रेट या और महंगा हुआ सफर? जानिए आज का भाव
- Gold Price Today 13 October: गोल्ड के भाव ने मारी छलांग या आई गिरावट? जानिए आज क्या है 24 कैरेट सोने की ताजा कीमतें?
- Free Fire Max Codes Today: सिर्फ कुछ घंटों के लिए एक्टिव हैं Free Fire Max Redeem Codes, तुरंत करें रिडीम और पाएं धांसू इनाम

Facebook



