Famous Actor Death : फिल्मी जगत को फिर बड़ा झटका, मशहूर एक्टर का निधन, स्टेज पर परफॉर्म करते हुए तोड़ा दम
फिल्मी जगत को फिर बड़ा झटका, मशहूर एक्टर का निधन, Marathi Film Actor Satish Joshi Dies During Live Performance
Complaint Against MP Sanatan Pandey
मुंबईः Marathi Film Actor Satish Joshi Dies मराठी फिल्म इंडस्ट्री को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। मशहूर अभिनेता सतीश जोशी का रविवार को निधन हो गया। उनके दोस्त राजेश देशपांडे ने सोशल मीडिया पर इसकी पुष्टि करते हुए लिखा कि अभिनेता का स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान ही मंच पर निधन हो गया। उनके निधन की खबर की बाद मराठी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई।
Marathi Film Actor Satish Joshi Dies बता दें कि सतीश जोशी ने अपने शानदार एक्टिंग स्किल से मराठी सिनेमा में अपनी खास छाप छोड़ी। वह अपने कई धारावाहिकों से महाराष्ट्रीयन घरों में एक फेमस नाम बन गए थे। वह सीरियल ‘भाग्यलक्ष्मी’ में अपने रोल के लिए काफी पॉपुलर थे। उन्होंने अपने नाटकों और फिल्मों से भी दर्शकों का दिल जीता।
फैंस और परिवार में शोक की लहर
सतीश जोशी के निधन के बाद उनके करीबी दोस्त राजेश देशपांडे ने फेसबुक पर लिखा कि हमारे वरिष्ठ मित्र अभिनेता सतीश जोशी का आज रंगोत्सव में मंच पर निधन हो गया। उन्होंने ओम शांति ओम में भी अभिनय किया था। रविवार 11 बजे माध्यंदिन ब्राह्मण सभा में गिरगांव रंगमंच पर लघुनाटक का मंचन कर रहे थे। इसी दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें तुरंत हरकिसन दास अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनका निधन हो गया। इसके अलावा कई अन्य लोगों ने उन्हें श्रध्दांजलि दी है।

Facebook



