पंजाबी फिल्म ‘कैरी ऑन जट्टा 3’ ने मचाई धूम, 8 दिनों में कर ली धुंआधार कमाई…

पंजाबी फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा 3' ने मचाई धूम : Punjabi film 'Carry on Jatta 3' made a splash, earned huge money in 8 days...

पंजाबी फिल्म ‘कैरी ऑन जट्टा 3’ ने मचाई धूम, 8 दिनों में कर ली धुंआधार कमाई…
Modified Date: July 8, 2023 / 03:48 pm IST
Published Date: July 8, 2023 3:48 pm IST

मुंबई। गिप्पी ग्रेवाल की नई फिल्म कैरी ऑन जट्टा 3 सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। कमाई के मामले में इस फिल्म ने नया कीर्तिमान रचा है। शुरुआती 8 दिनों में इस पंजाबी फिल्म ने 66 करोड़ 40 लाख का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श कि माने तो इस फिल्म ने अपने पहले दिन 10 करोड़ 12 लाख, दूसरे दिन 10 करोड़ 72 लाख , तीसरे दिन 12 करोड़ 32 लाख, चौथे दिन 13 करोड़ 40 लाख, पांचवे दिन 6 करोड़ 70 लाख, छठवे दिन 5 करोड़ 40 लाख, सातवे दिन 4 करोड़ 70 लाख और आठवें दिन 3 करोड़ 48 लाख की कमाई कर ली। कुल मिलाकर शुरुआती 8 दिनों में 66 करोड़ 40 लाख की कमाई कर ली है।

 


लेखक के बारे में