Punjabi singer Rajveer Jawanda Accident: सड़क दुर्घटना को शिकार हुआ ये मशहूर गायक, सिर में लगी गंभीर चोट, हालत नाजुक
Punjabi singer Rajveer Jawanda Accident: सड़क दुर्घटना को शिकार हुआ ये मशहूर गायक, सिर में लगी गंभीर चोट, हालत नाजुक
Punjabi singer Rajveer Accident
शिमला/चंडीगढ़: Punjabi singer Rajveer Jawanda Accident हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में शनिवार को सड़क दुर्घटना में पंजाबी गायक राजवीर जवंदा गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि राजवीर मोटरसाइकिल से शिमला जा रहे थे। अस्पताल ने एक बयान में बताया कि जवंदा को ‘बेहद गंभीर’ हालत में अपराह्न पौने दो बजे पंजाब के मोहाली स्थित फोर्टिस अस्पताल लाया गया। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना बद्दी इलाके में उस समय हुई, जब उन्होंने मोटरसाइकिल पर से नियंत्रण खो दिया। फोर्टिस अस्पताल ने बयान में बताया कि सड़क दुर्घटना में गायक के सिर व रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आईं और वह फिलहाल वेंटिलेटर पर हैं।
Punjabi singer Rajveer Jawanda Accident बयान के मुताबिक, “सुबह सड़क दुर्घटना में राजवीर के सिर व रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आईं और मोहाली के फोर्टिस अस्पताल लाये जाने से पहले उन्हें दिल का दौरा भी पड़ा।” बयान में बताया गया, “गायक को यहां लाये जाने के तुरंत बाद आपातकालीन और न्यूरोसर्जरी विभागों की टीम ने जांच की। विस्तृत जांच की गई और उन्हें फोर्टिस अस्पताल में जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया।”
बयान के मुताबिक, राजवीर वर्तमान में वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है तथा उन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इस बीच, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस और कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग सहित कई राजनेताओं ने गायक के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। मान ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “मुझे खबर मिली है कि प्रसिद्ध पंजाबी गायक राजवीर जवंदा हिमाचल प्रदेश के बद्दी के पास हुई दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उनकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।”
उन्होंने कहा, “मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। ईश्वर करे कि वह जल्द ही स्वस्थ होकर अपने प्रशंसकों और परिवार के पास लौट आएं।” बैंस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “अभी-अभी राजविंदर जवंदा वीर की दुर्घटना के बारे में सुना। ईश्वर से उनकी सुरक्षा और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।” वडिंग ने कहा कि दुर्घटना के बारे में सुनकर उन्हें गहरा दुख हुआ है।
उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा, “राजवीर के शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूं। वाहेगुरु उन्हें शक्ति और स्वास्थ्य प्रदान करें।” शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने भी गायक के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की। गायक-अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल, गायक जस बाजवा, कंवर ग्रेवाल और कुलविंदर बिल्ला सहित कई पंजाबी कलाकार राजवीर का हालचाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे। लुधियाना में जन्मे राजवीर हिट गाने ‘काली जवंदे दी’ से मशहूर हुए। उन्होंने कई पंजाबी फिल्मों में भी अभिनय किया है।

Facebook



