Sourav Ganguly Biopic Update: क्रिकेट के मैदान में पसीना बहाते नजर आएंगे राजकुमार राव, बायोपिक में निभाएंगे इस दिग्गज खिलाड़ी का किरदार
Sourav Ganguly Biopic Update: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की बायोपिक को लेकर चर्चाएं तेज होती जा रही है।
Sourav Ganguly Biopic Update/ Image Credit: Sourav Ganguly Facebook & Rajkumar Rao Instagram
- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की बायोपिक को लेकर चर्चाएं तेज होती जा रही है।
- सौरव गांगुली ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया था कि, बायोपिक में अभिनेता राजकुमार राव उनकी भूमिका में नजर आएंगे।
- इस बायोपिक की घोषणा 2021 में की गई थी, और इसके निर्देशन की जिम्मेदारी विक्रमादित्य मोटवाने को सौंपी गई है।
मुंबई: Sourav Ganguly Biopic Update: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाजों में से एक सौरव गांगुली की बायोपिक को लेकर चर्चाएं तेज होती जा रही है। हाल ही में सौरव गांगुली ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया था कि, बायोपिक में अभिनेता राजकुमार राव उनकी भूमिका में नजर आएंगे। उन्होंने कहा, “मेरी जानकारी के अनुसार, राजकुमार राव इस भूमिका को निभाएंगे, लेकिन शूटिंग शेड्यूल और तारीखों को लेकर कुछ चुनौतियां हैं। इसलिए, फिल्म के पर्दे पर आने में एक साल से ज्यादा का वक्त लग सकता है।”
2021 में की गई थी बायोपिक की घोषणा
Sourav Ganguly Biopic Update: इस बायोपिक की घोषणा 2021 में की गई थी, और इसके निर्देशन की जिम्मेदारी विक्रमादित्य मोटवाने को सौंपी गई है, जिन्होंने ‘उड़ान’ और ‘लुटेरा’ जैसी सराही गई फिल्मों का निर्देशन किया है। हालांकि, फिल्म की शूटिंग अभी तक शुरू नहीं हो पाई है, और तारीखों को लेकर कुछ समस्याएं बनी हुई हैं।
ऐसा रहा गांगुली का क्रिकेट करियर
Sourav Ganguly Biopic Update: सौरव गांगुली ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 113 टेस्ट और 311 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 18,575 रन बनाए। कप्तान के रूप में, उन्होंने भारतीय टीम को 21 टेस्ट जीत और 2003 विश्व कप के फाइनल तक पहुंचाया। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद, गांगुली ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के अध्यक्ष और बाद में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष के रूप में भी सेवाएं दीं। फैंस इस बायोपिक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो सौरव गांगुली के जीवन और करियर के महत्वपूर्ण पहलुओं को बड़े पर्दे पर लाएगी। साथ ही लोग जल्द ही राजकुमार राव को दादा के किरदार में देखने के लिए उत्साहित हैं।

Facebook



