Congress MLA Devendra Yadav met Rahul Gandhi || Image- Devendra yadav Facebook
Congress MLA Devendra Yadav met Rahul Gandhi : रायपुर: बलौदाबाजार हिंसा मामले में पिछले सात महीनों से जेल में बंद कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई थी। इसके बाद वे रायपुर सेंट्रल जेल से रिहा हुए। शुक्रवार को उनकी रिहाई के दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थकों ने उनका स्वागत किया। उनकी पत्नी भी इस मौके पर रायपुर पहुंची थीं।
Congress MLA Devendra Yadav met Rahul Gandhi : अपनी रिहाई के दूसरे दिन, यानी आज, देवेंद्र यादव दिल्ली पहुंचे और वहां कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुलाकात की। देवेंद्र यादव ने इस मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “192 दिनों की जेल यात्रा के बाद आज नई दिल्ली में हमारे नेता, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष आदरणीय श्री राहुल गांधी जी से मुलाकात की। बाबा साहब के दिखाए रास्ते पर चलते हुए, देश से नफरत की राजनीति को खत्म करने का जो बीड़ा आपने उठाया है, वही मेरा आदर्श है। आज देशभर में किसान, मजदूर, आदिवासी, दलित, महिलाएं और युवा अपने अधिकारों से वंचित किए जा रहे हैं। कांग्रेस पार्टी ने हमेशा उनके हक की लड़ाई लड़ी है और आगे भी आपके नेतृत्व में यह न्याय की लड़ाई जारी रहेगी।”
192 दिनों की जेल यात्रा के बाद आज नई दिल्ली में हमारे नेता, लोकसभा नेता प्रतिपक्ष आदरणीय श्री राहुल गांधी जी से मुलाकात की..
बाबा साहब के दिखाए रास्ते पर चलते हुए देश से नफरत की राजनीति को खत्म करने आपने जो बीड़ा उठाया है वही मेरा आदर्श है।
आज देशभर में किसान, मजदूर आदिवासी,… pic.twitter.com/sHDd2KUukP
— Devendra Yadav (@Devendra_1925) February 22, 2025