Dunki Box Office Collection: दुनियाभर में छाई किंग खान की फिल्म ‘डंकी’, स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल होंगे विभिन्न देशों के प्रतिनिधि, जानें अबतक का कलेक्शन

Dunki Box Office Collection: दुनियाभर में छाई किंग खान की फिल्म 'डंकी', स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल होंगे विभिन्न देशों के प्रतिनिधि

Dunki Box Office Collection: दुनियाभर में छाई किंग खान की फिल्म ‘डंकी’, स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल होंगे विभिन्न देशों के प्रतिनिधि, जानें अबतक का कलेक्शन

Special screening of Dunki

Modified Date: December 25, 2023 / 07:58 pm IST
Published Date: December 25, 2023 7:56 pm IST

Dunki Box Office Collection: मुंबई। अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ की एक विशेष स्क्रीनिंग कई देशों के प्रतिनिधियों के लिए 28 दिसंबर को यहां मुंबई में आयोजित की जाएगी। ‘डंकी’ की विशेष स्क्रीनिंग में अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, दक्षिण कोरिया और ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। फिल्म के निर्माताओं के अनुसार, कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘डंकी’ ने दुनियाभर में अब तक 157.22 करोड़ रुपये की कमाई की है।

Read more: Ranbir – Alia reveal Raha face: रणबीर-आलिया ने क्रिसमस पर पहली बार फैंस को दिखाया बेटी राहा का चेहरा, देखें वायरल वीडियो 

राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘डंकी’ शाहरुख खान की इस साल प्रदर्शित हुई तीसरी फिल्म है। यह फिल्म गुरुवार को रिलीज हुई थी। फिल्म में शाहरुख के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर मुख्य भूमिका में हैं। अवैध आव्रजन तकनीक ‘डंकी फ्लाइट’ पर आधारित कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘डंकी’ की कहानी हिरानी, ​​अभिजात जोशी और कनिका ढिल्लों ने लिखी है।

Read more:  Manisha Rani Sexy Video: बिहार की बाला ने रेड ड्रेस में कराया हुस्न का दीदार, वीडियो देख टिकी रह गई फैंस की निगाहें

राजकुमार हिरानी की टीम के एक सदस्य ने एक बयान में कहा, कि ‘‘अपनी सम्मोहक कहानी के जरिए फिल्म ने लोगों के सामने एक महत्वपूर्ण विषय प्रस्तुत किया है, जो उन अवैध अप्रवासियों के बारे में बात करता है ,जो विदेश जाने के लिए ‘डंकी फ्लाइट’ का रास्ता अपनाते हैं। सिनेमाघरों में इसके सफल प्रदर्शन के बीच, 28 दिसंबर को विभिन्न देशों के वाणिज्य दूतावासों के लिए इसकी एक विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की जाएगी।’’ ‘डंकी’ की विशेष स्क्रीनिंग में बेल्जियम, जर्मनी, वियतनाम, मलेशिया, थाईलैंड, स्पेन, तुर्की और नीदरलैंड के प्रतिनिधियों के भी शामिल होने की उम्मीद है।

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 


लेखक के बारे में