रिचा चड्ढा और शिबानी कश्यप ने लॉन्च किया म्यूज़िक वीडियो वन्नाबी फ्री
रिचा चड्ढा और शिबानी कश्यप ने लॉन्च किया म्यूज़िक वीडियो वन्नाबी फ्री
लोगों को सोशल मीडिया के बंधनों से आजाद होने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शिवानी कश्यप और रिचा चड्ढा ने संगीत का सहारा लिया है। यह वीडियो लोगों को इस बात का अहसास कराता है कि, व्यक्तिगत रिश्ते सोशल मीडिया की दुनिया से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण हैं।
इस मौके पर गायक मीका सिंह, मीत ब्रदर्स जोड़ी के मनमीत और हरमीत, रश्मी-विराग राइटर डूओ (लेखक जोड़ी) के विराग और डिजाइनर एमी बिलिमोरिया के साथ-साथ कई अन्य लोग भी मौजूद थे।
आपको बता दें कि ये गीत को ज़ी म्यूजिक लेबल के तहत डिजिटल माध्यम से रिलीज़ किया गया है।और इसका मुख्य उदेश्य लोगों को व्यक्तिगत रिश्तों को बढ़ावा देना है।
वेब टीम IBC24

Facebook



