अपनी डेब्यू फिल्म में इस तरह दिखेंगी सैफ की बेटी सारा अली खान 

अपनी डेब्यू फिल्म में इस तरह दिखेंगी सैफ की बेटी सारा अली खान 

अपनी डेब्यू फिल्म में इस तरह दिखेंगी सैफ की बेटी सारा अली खान 
Modified Date: December 4, 2022 / 03:40 pm IST
Published Date: December 4, 2022 3:40 pm IST

 

सैफ अली खान की लाडली बिटिया रानी सारा अली खान जल्द ही एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस में बनने वाली फिल्म केदारनाथ से डेब्यू करने वाली हैं… जो इन दिनों मीडिया का लाइम लाइट बन चुकी हैं…हर कोई सारा की एक झलक पाने के लिए बेकरार हैं…अब आलिया भट्ट ने तो अपनी पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपनी फ्रेशनेस , बोल्डनेस  और हॉटनेस से दर्शकों को दीवाना बना लिया था…लेकिन अगर आप ये सोच रहे हैं कि सारा अली खान भी कुछ ऐसा ही धमाल मचाने वाली हैं यानि वो भी अपनी डेब्यू फिल्म में अपने हॉट एंड सेक्सी बिकनी अवतार से आपको घायल करने वाली हैं। तो हम आपको बतादेंकि ऐसा कुछ नहीं है…क्योंकि खबरों की मानें तो अपनी पहली फिल्म में सारा बोल्डनेस का तड़का नहीं लगाएंगी… बल्कि वो तो सीधी साधी स्वीट एंड डिंपल लड़की के रोल में दिखाई देंगी…मतलब अपने सिंपल लुक से सारा फिल्मी फैन्स के दिलों में जगह बनाने की कोशिश करेंगे…हाल ही में सारा का एक पिक्चर सामने आया है जिसमें वो सिंपल लडकी के रोल में दिख रही हैं…वैसे आपको याद होगाकि सारा की स्टेप मॉम करीना कपूर ने भी जब अपना डेब्यू किया था…तो वो भी सिंपल लुक में नजर आई थी।

जी हां फिल्म रिफ्यूजी करीना की एंट्री सिंपल लुक में हुई थी…हालांकि ये फिल्म औंधे मुंह जा गिरी थी…लेकिन करीना को हर किसी ने पसंद किया था….लगता है कि सारा भी करीना की राह पर चलते हुए अपने डेब्यू को स्वीट एंड सिंपल बनाने वाली हैं। अब इन खबरों में कितनी सच्चाई है ये तो हम नहीं जानते हैं लेकिन सारा के डेब्यू को लेकर उनकी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ फिल्मी फैन्स भी एक्साइडेट हैं।

 ⁠


लेखक के बारे में