सुशांत सिंह राजपूत केस में सलमान खान से नहीं होगी पूछताछ! मुंबई पुलिस ने दिया ये जवाब
सुशांत सिंह राजपूत केस में सलमान खान से नहीं होगी पूछताछ! मुंबई पुलिस ने दिया ये जवाब
मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या मामले को सुलझाने के लिए पुलिस ने बॉलीवुड के कई नामी हस्तियों सहित उनके संपर्क में रहने वालों लोगों से पूछताछ कर रही है। बांद्रा पुलिस ने अभी तक 35 लोगों के बयान दर्ज किए हैं।
Read More News:जब शराब दुकान को खोले जाने की अनुमति है तो गणेश पंडाल पर रोक क्यों, संस्कृति बचाओ मंच ने की पाबंदी हटाने की मांग
इनमें सुशांत के परिजनों के अलावा उनके दोस्त, निर्देशक संजय लीला भंसाली, कास्टिंग निर्देशक मुकेश छाबड़ा, दिल बेचारा में उनकी को स्टार संजना सांघी और यशराज फिल्म्स के कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा सहित कई अन्य लोग शामिल हैं। वहीं अब खबर मिल रही है कि सलमान खान से भी पूछताछ हो सकती है। हालांकि कहा यह भी जा रहा है कि पुलिस उनसे कोई पूछताछ नहीं करेगी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने पिछले हफ्ते रेशमा शेट्टी से भी पूछताछ की थी। रेशमा सलमान खान की भी एक्स मैनेजर रह चुकी हैं। इस लिहाज से माना जा सकता है कि पुलिस सलमान खान को तलब कर सकती है। जबकि सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार डीसीपी ने सलमान खान से पूछताछ पर चल रही खबरों को खंडन किया है।
Read More News:प्रदेश की राजधानी सहित इस शहर में 100 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, दिन में मंडी बंद रखने के निर्देशों की उड़ी धज्जियां
मालूम होगा कि सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद फिल्म जगत के नामी हस्तियों पर फिल्म उद्योग में भाई-भतीजावाद और पक्षपात को प्रोत्साहित करने का आरोप लगाया गया था। इसे लेकर बिहार के मुजफ्फरपुर में सलमान खान, करण जौहर, आदित्य चोपड़ा समेत कई नामी हस्तियों के खिलाफ मामला दायर किया गया था। जिसे मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने कोर्ट के अधिकार क्षेत्र से बाहर होने की बात कहते हुए खारिज कर दिया था।
Read More News:देश में बीते 24 घंटे में 29,429 कोरोना पॉजिटिव मिले, 582 ने तोड़ा दम, संक्रमितों की संख्या 9 लाख 36 हजार के पार

Facebook



