शाहरुख की फिल्म में सलमान का जलवा, 25 को देंगे फैंस को सरप्राइज

शाहरुख की फिल्म में सलमान का जलवा, 25 को देंगे फैंस को सरप्राइज

शाहरुख की फिल्म में सलमान का जलवा, 25 को देंगे फैंस को सरप्राइज
Modified Date: January 21, 2023 / 04:10 pm IST
Published Date: January 21, 2023 4:10 pm IST

मुंबई । 25 जनवरी को शाहरुख खान की कमबैक फिल्म पठान रिलीज हो रही है। इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच अलग लेवल की दीवनगी देखने को मिल रही है। ऐसे में कोई भी स्टार इस गोल्डन चांस को मिस करना नहीं चाहते। शाहरुख खान की पठान फिल्म के साथ सिनेमाघरों में रणबीर कपूर की तू झूठी मै मक्कार और अक्षय कुमार की सेल्फी का ट्रेलर रिली़ज होगा।

यह भी पढ़े : दो पत्नियों के बीच पति का बंटवारा, तीन दिन पहली पत्नी और तीन दिन दूसरी पत्नी के साथ रहेगा ये शख्स 

इन दोनों फिल्म के ट्रेलर के अलावा सलमान खान की अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान का टीजर भी शाहरुख की पठान के साथ अटैच है। किसी का भाई किसी की जान में भाईजान के आपोजिट पूजा हेगड़े नजर आएंगी। जगपति बाबू, रामचरण तेजा, वेंकटेश और शहनाज गिल, जस्सी गिल और सिद्धार्थ निगम भी इस फिल्म में दिखाई देंगे। पठान फिल्म सलमान फैंस के लिए किसी तोहफा से कम नहीं है। पठान के क्लाइमैक्स भाईजान शाहरुख के साथ धुंआधार एक्शन करते हुए दिखाई देंगे।

 ⁠

यह भी पढ़े  : टोटका या कुछ और? रोहित शर्मा ने रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम में टॉस के दौरान ऐसा क्यों किया, देखिए वीडियो


लेखक के बारे में