डांसर सपना चौधरी का इमोशनल वीडियो हुआ वायरल ,देखकर हर किसी की आंखे हुई नम

डांसर सपना चौधरी का इमोशनल वीडियो हुआ वायरल ,देखकर हर किसी की आंखे हुई नम

डांसर सपना चौधरी का इमोशनल वीडियो हुआ वायरल ,देखकर हर किसी की आंखे हुई नम
Modified Date: December 4, 2022 / 11:51 am IST
Published Date: December 4, 2022 11:51 am IST

मुंबई। आमतौर पर आपने  सपना चौधरी को पटियाला सलवार कुर्ती या फिर वेस्टर्न ड्रेस में ठुमके लगाते देखा होगा लेकिन इन दिनों जो सपना का वीडियो वायरल हो रहा है वो वाकई में भावुक कर देने वाला है। ज्ञात हो कि सपना अब तक  भोजपुरी सिनेमा से लेकर पंजाबी फिल्मों तक में अपनी किस्मत आजमा चुकी है। और इन दिनों जो वीडियो वायरल हुआ है वो उनकी पंजाबी फिल्म का है जिसे देखकर आप  इमोशनल वो जाएंगे। 

 
 
 
View this post on Instagram
 
 

I watch this song more than 20 In just Few hour..Really Heart touching@itssapnachoudhary

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary_) on

 ⁠

 

 

इस वीडियो में सपना चौधरी लाल साड़ी पहनकर चिता के सामने खड़ी हैं, और उनकी आंखों से आंसू रुक ही नहीं रहे हैं और चेहरे पर दर्द साफ नजर आ रहा है। ज्ञात हो की इस फिल्म के जरिये सपना अपने आर्मी भाइयों को ट्रिब्यूट दे रही है। 

 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary_) on

 

 

इस वीडियो में  सपना चौधरी अपने भाई की चिता के सामने हैं. उनका भाई युद्ध में शहीद हुआ है. इस गाने को सुनकर ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं, और देशभक्ति का जज्बा हिलोरें मारने लगता है. हालांकि इस वीडियो के आखिरी में सपना चौधरी अपने बेटे से कहती हैं कि तुम्हें भी मामू की तरह वीर सिहापी बनना है. इस गाने के जरिये अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई है। 

वेब डेस्क  IBC24

 


लेखक के बारे में