Shahrukh Khan on success of Jawan : जवान की सफलता से गदगद हुए शाहरुख, प्रशंसकों को दिया धन्यवाद, मीडिया से कही ये बात

Shahrukh Khan on success of Jawan : अभिनेता शाहरुख खान ने शुक्रवार को ‘जवान’ को सुपरहिट फिल्म बनाने के लिए प्रशंसकों को धन्यवाद दिया

Shahrukh Khan on success of Jawan : जवान की सफलता से गदगद हुए शाहरुख, प्रशंसकों को दिया धन्यवाद, मीडिया से कही ये बात

Shahrukh Khan

Modified Date: September 16, 2023 / 09:52 am IST
Published Date: September 16, 2023 9:52 am IST

मुंबई : Shahrukh Khan on success of Jawan : अभिनेता शाहरुख खान ने शुक्रवार को ‘जवान’ को सुपरहिट फिल्म बनाने के लिए प्रशंसकों को धन्यवाद दिया और इसकी सफलता तकनीकी टीम को समर्पित करते हुए उन्हें फिल्म के ‘असली नायक और नायिका’ बताया। तमिल फिल्म निर्माता एटली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में नयनतारा और विजय सेतुपति के साथ-साथ दीपिका पादुकोण भी विशेष भूमिका में हैं। यह सात सितंबर को दुनिया भर में हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई।

यह भी पढ़ें : Duronto Express Derail: दाहोद सेक्शन में बड़ा हादसा.. बेपटरी हुई दूरंतो एक्सप्रेस, दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर यातायात ठप

फिल्म को पूरा करने में लगे चार साल

Shahrukh Khan on success of Jawan : फिल्म की सफलता का जश्न मनाने के लिए आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में शाहरूख ने कहा कि कोविड के कारण ‘जवान’ को पूरा करने में चार साल लग गए। फिल्म ने सात सितंबर को रिलीज होने के बाद से बॉक्स ऑफिस पर लगभग 700 करोड़ रुपये की कमाई की है।

 ⁠

उन्होंने कहा, “बहुत कम ही हमें यह मौका मिलता है कि हम एक फिल्म के साथ इतने साल जी सकें। ‘जवान’ कोविड और समय की कमी के कारण चार साल से हमारे साथ है।” उन्होंने कहा कि इस फिल्म में बहुत सारे लोग शामिल थे, खासकर दक्षिण के लोग जो पिछले चार वर्षों से मुंबई आए और इस फिल्म के लिए दिन-रात काम कर रहे थे।

शाहरूख ने कहा, “बहुत से लोग अपने घर नहीं लौटे। ऐसे कई लोग हैं जिनके बच्चे यहां हैं, जैसे निर्देशक एटली। इस फिल्म के असली नायक और नायिका वे तकनीशियन हैं जिन्होंने पिछले चार वर्षों से कड़ी मेहनत की है।” शाहरूख के साथ फिल्म के निर्देशक एटली व सह-कलाकार सेतुपति और पादुकोण भी संवाददाता सम्मेलन में शामिल हुए। अभिनेत्री नयनतारा अपनी मां के जन्मदिन के कारण अनुपस्थित थीं और शाहरूख ने उनके लिए भीड़ के साथ हैप्पी बर्थडे गीत गाया।

यह भी पढ़ें : Shivraj Cabinet Meeting: प्रदेश में अब ऑनलाइन गैंबलिंग पर टैक्स लगाएगी सरकार, आज कैबिनेट में रखे जाएंगे कई अहम प्रस्ताव 

दीपिका पादुकोण ने कही ये बात

Shahrukh Khan on success of Jawan : वहीं अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने कहा कि उन्होंने ‘जवान’ में अपनी भूमिका की लंबाई के बारे में कभी नहीं सोचा क्योंकि उन्हें अभिनेता काफी पसंद हैं और वह हमेशा उनके लिये मौजूद रहेंगी।

दीपिका ने कहा, “फिल्म इतनी खास थी कि सिर्फ मुझे ही नहीं, किसी भी अभिनेता को इस किरदार की पेशकश की जाती तो वे इसके लिए हां कहते क्योंकि यह एक नजरिये के बारे में थी। मुझे लगता है कि हम सभी, यहां मौजूद हर किसी ने उस दृष्टिकोण में निवेश किया है। यह इस बारे में नहीं है कि आपकी भूमिका कितनी बड़ी या छोटी थी। यह उस कहानी के बारे में है जो हम बता रहे थे, यह फिल्म इस अद्भुत दर्शकों के जीवन पर क्या प्रभाव डालने वाली थी।”

इस सुपरहिट फिल्म से हिंदी सिनेमा में शुरुआत करने वाले तमिल फिल्म निर्माता ने कहा कि अगर उन्हें ‘जवान’ के बारे में बताना हो, तो वह इसे “शाहरुख खान को मेरा एक प्रेम पत्र’ कहेंगे।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.