एक्टर सोनू सूद ने की 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने की अपील, छात्रों के समर्थन में कही ये बात… देखिए

एक्टर सोनू सूद ने की 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने की अपील, छात्रों के समर्थन में कही ये बात... देखिए

एक्टर सोनू सूद ने की 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने की अपील, छात्रों के समर्थन में कही ये बात… देखिए
Modified Date: December 4, 2022 / 06:40 am IST
Published Date: December 4, 2022 6:40 am IST

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के कारण स्कूल और कॉलेज भी बंद हो गए हैं। इन सबके बीच बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने सोशल मीडिया के जरिए बच्चों की बोर्ड परीक्षाओं को निरस्त करने की अपील की है। इतना ही नहीं उन्होंने अन्य देशों का उदाहरण भी दिया है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अपना एक वीडियो भी साझा किया है।

ये भी पढ़ें: शादी के बाद दो बहनों का जबरन कराया वर्जिनिटी टेस्ट, पतियों ने भी छोड़ा, अब पं…

पोस्ट किए गए वीडियो में उन्होंने बोर्ड परीक्षा को ऑफलाइन न करवाने की अपील की है। सोनू सूद ने वीडियो में कहा, ‘छात्रों की ओर से, मैं एक निवेदन करना चाहता हूं। सीबीएसई और बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन होने जा रही हैं, मुझे नहीं लगता कि छात्र मौजूदा परिस्थितियों के बीच परीक्षा में बैठने के लिए तैयार हैं।’

 ⁠

ये भी पढ़ें: कोरोना ने ले ली एक और बॉलीवुड एक्टर की जान, ‘प्यार तो होना ही था’, ‘आंटी नंबर…

सोनू सूद ने सऊदी अरब और मैक्सिको जैसे अन्य देशों का उदाहरण देते हुए वीडियो में यह बताया है कि वहां कोरोना के बहुत कम मामले होने के बावजूद शैक्षणिक संस्थानों ने परीक्षा रद्द कर दी है। अभिनेता ने कहा, ‘फिर भी, हम परीक्षा करवाने की सोच रहे हैं, जो अनुचित है। मुझे नहीं लगता कि ऑफलाइन परीक्षा के लिए यह सही समय है। मैं चाहूंगा कि हर कोई आगे आए और इन छात्रों का समर्थन करे, ताकि वह सुरक्षित रह सकें, शुभकामनाएं।’

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>I request everyone to support students who are forced to appear for offline board exams in these tough times. With the number of cases rising to 145k a day I feel there should be an internal assessment method to promote them rather than risking so many lives. <a href=”https://twitter.com/hashtag/cancelboardexam2021?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#cancelboardexam2021</a> <a href=”https://t.co/Taq38B0811″>pic.twitter.com/Taq38B0811</a></p>&mdash; sonu sood (@SonuSood) <a href=”https://twitter.com/SonuSood/status/1381109809244635137?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 11, 2021</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

ये भी पढ़ें: समलैंगिकता पर आधारित वेब सीरीज से फिर विवादों में हैं एकता कपूर, पो…

इस वीडियो के साथ सोनू सूद ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मैं उन सभी छात्रों से समर्थन करने का अनुरोध करता हूं जो इस कठिन समय में ऑफलाइन बोर्ड परीक्षाओं के लिए उपस्थित होने के लिए मजबूर हैं। एक दिन में 1 लाख से ज्यादा तक बढ़ रहे मामलों की संख्या के साथ मुझे लगता है कि इतने सारे जीवन को खतरे में डालने के बजाय उन्हें बढ़ावा देने के लिए एक आंतरिक मूल्यांकन विधि होनी चाहिए।’ अपने इस ट्वीट में सोनू सूद ने हैशटैग के साथ बोर्ड परीक्षा रद्द करने की अपील की है। उन्होंने #cancelboardexam2021 लिखा है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com