कोरोना ने ले ली एक और बॉलीवुड एक्टर की जान, 'प्यार तो होना ही था', 'आंटी नंबर 1' सहित 300 से अधिक फिल्मों में किया था काम | mahabharat actor satish kaul died of corona in ludhiana

कोरोना ने ले ली एक और बॉलीवुड एक्टर की जान, ‘प्यार तो होना ही था’, ‘आंटी नंबर 1’ सहित 300 से अधिक फिल्मों में किया था काम

कोरोना ने ले ली एक और बॉलीवुड एक्टर की जान, 'प्यार तो होना ही था', 'आंटी नंबर 1' सहित 300 से अधिक फिल्मों में किया था काम

:   Modified Date:  December 4, 2022 / 07:19 AM IST, Published Date : December 4, 2022/7:19 am IST

मुंबई: बॉलीवुड के लिए साल 2020 बड़ा ही दुखद रहा है। इस साल ऋषि कपूर, इरफान खान, सुशांत सिंह राजपूत सहित कई दिग्गज अभिनेताओं ने दुनिया को अलविदा कह दिया। इसी बीच मुंबई से एक और दुखद खबर सामने आई है। खबर है कि टीवी एक्टर सतीश कौल का निधन शनिवार को निधन हो गया। बताया जा रहा है कि वे कोरोना से संक्रमित थे। बता दें सतीश कौल महाभारत में इंद्रदेव की भूमिका निभाते थे।

Read More: रायपुर में महिला आरक्षक की कोरोना से मौत, कोतवाली थाने में थी पदस्थ

मिली जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमित होने के बाद सतीश कौल को लुधियाना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था और आज दोपहर उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। बताया गया कि लंबे वक्त से बीमारी और आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। पिछले साल सतीश ने इंटरव्यू में बताया था कि वह दवाओं, घर के सामान जैसी चीजों के लिए भी संघर्ष कर रहे हैं।

Read More: छत्तीसगढ़ के इन दो जिलों में नई गाइडलाइन जारी, एक में दोपहर 3 बजे तक खुलेंगी दुकानें, दूसरे में शाम 6 बजे तक अनुमति

गौरतलब है कि साल 2005 में सतीश कौल की कूल्हे की हड्डी टूटने की वजह से वे लंबे समय तक बिस्तर में थे। इसके बाद से उनकी माली हालत कमजोर हो गई थी। वे आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। उन्होंने ‘प्यार तो होना ही था’, ‘आंटी नंबर 1’ सहित करीब 300 हिंदी और पंजाबी फिल्मों में काम किया था। उन्होंने ‘विक्रम और बेताल’ और महाभारत में अभिनय किया था। 

Read More: सोना-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, आज का दाम जान खुशी से उछल पड़ेंगे आप, अभी देखें भाव